live
S M L

इरफान पठान के बाद मोहम्मद शमी भी हुए कट्टरपंथियों की ट्रोलिंग का शिकार

शमी ने पोस्ट की थी बेटी के जन्मदिन की तस्वीर

Updated On: Jul 19, 2017 11:18 PM IST

FP Staff

0
इरफान पठान के बाद  मोहम्मद शमी भी हुए कट्टरपंथियों की ट्रोलिंग का शिकार

अभी क्रिकेट इरफान पठान की पत्नी की तस्वीर को ‘गैर इस्लामिक’ बताकर उनकी ट्रोलिंग का मामला खत्म नहीं हुआ था कि एक और क्रिकेटर कट्टरपंथी ट्रोल्स का शिकार हो गए हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज  मोहम्मद शमी अपनी बेटी की दूसरी सालगिरह के जश्‍न के मौके की अपनी पत्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने के बाद एक बार फिर ट्रोलिंग का शिकार हुए हैं. शमी की ओर से फोटो डाले जाने पर ट्विटर पर उनकी खिंचाई शुरू हो गई. कई लोगों ने कहा कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने हिजाब नहीं पहनकर पाप किया है.

 

शमी के परिवार की इस तस्वीर पर कुन्नामकुलम से शारून के ने 'गो टू हेल' हैशटैग के साथ लिखा,‘हिजाब के बिना आपकी पत्नी को देखकर दुख हुआ. शमी सर पाप कितना छोटा है, यह मत देखिये बल्कि यह देखिये कि आप किसकी बेकद्री कर रहे हैं.’

शमी के परिवार की इस तस्वीर पर कुन्नामकुलम से शारून के ने 'गो टू हेल' हैशटैग के साथ लिखा,‘हिजाब के बिना आपकी पत्नी को देखकर दुख हुआ. शमी सर पाप कितना छोटा है, यह मत देखिये बल्कि यह देखिये कि आप किसकी बेकद्री कर रहे हैं.’

शमी के परिवार की इस तस्वीर पर कुन्नामकुलम से शारून के ने 'गो टू हेल' हैशटैग के साथ लिखा,‘हिजाब के बिना आपकी पत्नी को देखकर दुख हुआ. शमी सर पाप कितना छोटा है, यह मत देखिये बल्कि यह देखिये कि आप किसकी बेकद्री कर रहे हैं.’

पटना से मोहम्मद ताहिर फैसल ने लिखा,‘शर्म में डूब गया हूं. क्या आप मुसलमान है. मुझे तो नहीं लगता. इस्लाम इस तरह से सालगिरह मनाने की इजाजत नहीं देता.’

शमी के प्रशंसकों ने हालांकि उनका बचाव किया है.

 

 

इससे पहले पिछले साल क्रिसमस के जश्न के मौके पर भी शमी ट्रोलिंग का शिकार हुए थे जब उन्होंने पाश्चात्य परिधान में बेटी और पत्नी की तस्वीरें पोस्ट की थी. भारत के एक अन्य पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान को भी नेल पालिश लगाये अपनी पत्नी की ‘गैर इस्लामिक’ तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने के कारण ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi