live
S M L

भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम एक साथ करेंगी न्यूजीलैंड दौरा, जारी हुआ शेड्यूल

पुरुष टीम जहां पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी, वहीं महिला टीम तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी

Updated On: Jul 31, 2018 05:35 PM IST

FP Staff

0
भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम एक साथ करेंगी न्यूजीलैंड दौरा, जारी हुआ शेड्यूल

साल 2019 की शुरुआत भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे से करेगी. भारत की पुरुष और महिला टीमें इस दौरान एक साथ न्यूजीलैंड का दौरा करेंगी. पुरुष टीम जहां पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी, वहीं महिला टीम तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी.

दोनों टीमें अपने तीनों टी-20 मैच वेलिंगटन, ऑकलैंड और हैमिल्टन में खेलेंगी. इसके अलावा दोनों देशों की ए टीमें भी अगले साल एक दूसरे भिड़ेंगी. इंडिया ए टीम तीन चार दिवसीय मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. दिसंबर में श्रीलंका के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत के साथ ही न्यूजीलैंड के घरेलू दौर की शुरुआत होगी. इसके बाद बांग्लादेश और फिर भारतीय टीम वहां का दौरा करेंगी.

भारत बनाम न्यूजीलैंड (पुरुष)

पहला वनडे - 23 जनवरी दूसरा वनडे - 26 जनवरी तीसरा वनडे - 28 जनवरी चौथा वनडे - 31 जनवरी पांचवां वनडे - 03 फरवरी

पहला टी-20 - 06 फरवरी दूसरा टी-20 -  08 फरवरी तीसरा टी-20 - 10 फरवरी

भारत बनाम न्यूजीलैंड (महिला)

पहला वनडे - 23 जनवरी दूसरा वनडे - 26 जनवरी तीसरा वनडे - 01 फरवरी

पहला टी-20 - 06 फरवरी दूसरा टी-20 - 08 फरवरी तीसरा टी-20 - 10 फरवरी

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi