live
S M L

न्यूजीलैंड में जीत ही नहीं, चांदनी रात में अनुष्का के साथ को भी एन्जॉय कर रहे हैं कोहली

नेपिय़र में चांदनी रात में बेंच पर बैठ कर रातभर अनुष्का से बातें करते रहे कोहली

Updated On: Jan 26, 2019 10:07 PM IST

FP Staff

0
न्यूजीलैंड में जीत ही नहीं, चांदनी रात में अनुष्का के साथ को भी एन्जॉय कर रहे हैं कोहली

क्रिकेट के मैदान पर कामयाबी की नयी परिभाषा गढते जा रहे विराट कोहली मैदान से बाहर छोटी छोटी चीजों में खुशियां तलाशते हैं फिर चाहे पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ चांदनी रात में बेंच पर बैठना हो या रोजर फेडरर से खेलों पर गप्पें लड़ाना हो.

कोहली और बालीवुड अभिनेत्री उनकी पत्नी अनुष्का के लिये भारत में प्रशंसकों की बड़ी तादाद के चलते यह सब कर पाना मुमकिन नहीं है. न्यूजीलैंड जैसे खूबसूरत देश में वह अपनी पत्नी के साथ लंबी वाक पर जाने और कुदरत की खूबसूरती निहारने का पूरा मजा ले रहे हैं.

कोहली ने स्काइ स्पोटर्स को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘ मैं और मेरी पत्नी आम चीजें करना पसंद करते हैं. जैसे कि लंबी वाक पर जाना’

उन्होंने कहा, ‘ अगर हम नेपियर जैसी जगह पर हैं जो इतना खूबसूरत है तो एक रात हम मरीन परेड गए जहां बेंच पर बैठकर चांदनी रात का मजा लिया और बस बातें करते रहे.’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें छोटी छोटी चीजें मजा लेती है क्योंकि हम हमेशा लोगों की नजरों में रहते हैं । हमें इस तरह के पल मिलते ही कहां है तो जब भी समय मिलता है , हम उसका पूरा लुत्फ उठाते हैं ।’’

हाल ही में कोहली और अनुष्का आस्ट्रेलियाई ओपन में रोजर फेडरर से मिले और फेडरर को उनकी पिछली मुलाकात भी याद थी.

कोहली ने कहा, ‘अद्भुत!  मैं उनसे पहले भी मिला हूं लेकिन उन्होंने मुझे याद रखा. वाह.’

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले एक नुमाइशी मैच के दौरान मैं उनसे सिडनी में मिला था. मुझे लगा वाह उन्हें मैं याद हूं. मैं बयां नहीं कर सकता कि कितनी खुशी हुई. मैं बचपन से उन्हें खेलते देख रहा हूं. वह महान खिलाड़ी और इंसान हैं.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi