भारत के साथ सीरीज शुरू होने से पहले सबसे अधिक चर्चा ऑस्ट्रेलियन टीम के व्यवहार की हो रही है. तमाम पूर्व खिलाड़ी इस मसले पर अपना राय व्यक्त कर रहे हैं. और अब टीम ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने इस मसले पर अपनी टीम को साफ साफ निर्देश दे दिया है कि टीम भले ही दुनिया की नंबर वन टीम ना बने लेकिन खेल के उसूलों के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. बॉल टेंपरिंग की घटना के बाद लैंगर का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा सकता है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ‘एलीट ओनेस्टी’ यानी कुलीन ईमानदारी के नारे पर बात करते हुअ लैंगर का कहना था, ‘ आठ महीने पहले साउथ अफ्रीका में जो हुआ उसे देखते हुए हमें अपने स्टेंडर्ड को ऊपर उठाना ही होगा. ईमानदारी बहुत जरूरी और महत्वपूर्ण शब्द है. यह बहुत जरूरी है कि खिलाड़ी मैदान पर कैसा व्यवहार करते हैं. मैं पहले दिन से कह रहा हूं. मैदान पर खिलाड़ियों को गाली देने की कोई जरूरत नहीं है.’
बॉल टेंपरिंग की घटना के बाद डैरेन लीमन के बाद कंगारू टीम की कोचिंग संभालने वाले लैंगर का अपनी टीम के लिए संदेश साफ है मैदान पर जोरदार खेल दिखाओ और ख्ल के साथ साथ व्यवहार में भी नंबर वन टीम बनो.’
अब देखना होगा कि 6 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज में लैंगर के इस निर्देश का कैसा असर दिखता है.
ढाका के एक पुराने इलाके चौक बाजार में केमिकल फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए हैं.
राजस्थान सरकार ने सैनिक बल व अर्द्ध सैनिक बलों के शहीद सैनिकों के परिजनों व युद्ध में दिव्यांग सैनिकों को देय सहायता और सुविधा पैकेज में बढ़ोतरी के आदेश बुधवार रात जारी कर दिए
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
ICSI CS Foundation Result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने फाउंडेशन एग्जामिनेशन के CS result घोषित कर दिए हैं