ऑस्ट्रेलिया का इंडिया-ए के खिलाफ दूसरा दिन अच्छा रहा. पहली पारी में मिशेल मार्श और मैथ्यू वेड के अर्धशतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच के दूसरे दिन अपनी पारी सात विकेट पर 469 रन बना घोषित कर दी.
जवाब में भारत ए ने 4 विकेट 176 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन खेल खत्म होने तक श्रेयस अय्यर 85 और ऋषभ पंत 3 रन बनाकर नाबाद है. अय्यर ने तेजी से खेलते हुए अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन और जैक्सन बर्ड ने 2-2 विकेट लिए.
सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवाडकर 4 और प्रियांक पांचाल 36 रन बनाकर आउट हुए. दोनों सलामी बल्लेबाजों को आफ स्पिनर नाथन लियोन ने आउट किया. टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या 19 रन ही बना पाए.
इससे पहले मार्श ने 200 मिनट क्रीज पर डटकर 75 रन बनाये जिसमें एक छक्का और 11 चौके शामिल थे. वेड ने नौ चौकों की मदद से 64 रन बनाये.
पहले दिन कप्तान स्टीवन स्मिथ (107) और शॉन मार्श (104) ने भी शतक लगाकर दौरे की शुरुआत शानदार तरीक से की.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.