live
S M L

भारत ए ने इंग्लैंड लायंस को 60 रन से मात दी, निलंबन से लौटे लोकेश राहुल ने बनाए 13 रन

भारत ए की टीम 47.1 ओवर में 172 रन पर आउट हो गई. जिसके जवाब में इंग्लैंड लायंस की टीम 30.5 ओवर में 112 रन ही बना सकी

Updated On: Jan 27, 2019 09:58 PM IST

Bhasha

0
भारत ए ने इंग्लैंड लायंस को 60 रन से मात दी, निलंबन से लौटे लोकेश राहुल ने बनाए 13 रन

निलंबन से वापसी करने वाले लोकेश राहुल ने मात्र 13 रन बनाए, लेकिन भारत ए ने कम स्कोर वाले मैच में रविवार को तिरुवनंतपुरम में इंग्लैंड लायंस (ए टीम) को 60 रन से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ए की टीम 47.1 ओवर में 172 रन पर आउट हो गई. जिसके जवाब में इंग्लैंड लायंस की टीम 30.5 ओवर में 112 रन ही बना सकी.

स्पिनरों की मददगार पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाज कृणाल पांड्या (21 रन पर चार विकेट) और अक्षर पटेल (26 रन पर दो विकेट) की फिरकी का सामना करने में पूरी तरह विफल रहे. दीपक चाहर ने एक और नवदीप सैनी ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

ये भी पढ़ें- South Africa vs Pakistan, 4th ODI : उस्मान शिनवारी के सामने साउथ अफ्रीका ने घुटने टेके, पााक ने सीरीज 2-2 से बराबर की

भारत ए टीम एक समय 110 रन पर सात विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी जिसके बाद दीपक चाहर ने 39 रन की पारी खेल स्कोर को 170 के पार पहुंचाया. विकेटकीपर इशान किशन ने 30 और मैन ऑफ द मैच पांड्या ने 21 रन बनाए.

कप्तान अजिंक्य रहाणे खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए. मैच में सबकी नजरें टेलीविजन कार्यक्रम ‘काफी विद करण’ में विवादित बयान देकर निलंबित हुए राहुल पर थीं. कर्नाटक के इस सलामी बल्लेबाज ने 25 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 13 रन बनाए. इस दौरान वह पावर प्ले में गैप ढूंढने के लिए संघर्ष करते दिखे. राहुल के पास खुद को साबित करने के दो और मौके होंगे. अंतिम दो मैचों में किशन की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- रतनबाला देवी की हैट्रिक, भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने इंडोनेशिया को दी शिकस्त

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi