जोहानसबर्ग में तीसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने वहीं पुरानी कहानी दोहरा दी जिसके लिए इस सीरीज में उनकी आलोचना हो रही है. रिकॉर्ड बुक में बड़े-बड़े कारनामे अपने नाम लिखाने वाली टीम इंडिया की बल्लेबाजी एक बार फिर से पटरी से उतर गई.
टीम इंडिया की यह हालत और भी ज्यादा बुरी हो सकती थी अगर चेतेश्वर पुजारा एक छोर पर खूंटा गाढ़ कर खड़े नहीं होते. महज 13 रन के स्कोर पर सलामी जोड़ी के वापस लौटने के बाद पुजारा ने कप्तान कोहली के साथ 84 रन की पार्टनरशिप की. लेकिन भारत के लिहाज से इस पार्टनरशिप से भी ज्यादा खास वह वक्त था जो पुजारा ने क्रीज पर बिताया.
इससे पहले इस सीरीज की चार पारियों में सस्ते में आउट हुए पुजारा इस पारी मानो विकेट पर टिककर खेलने की कसम खाकर आए थे. अपनी इसी कोशिश में पुजारा एक वक्त ऐसा रिकॉर्ड बनाने के करीब पहुंच गए जिसे शर्मनाक कहा जा सकता है.
दरअसल पुजारा ने इस पारी में खाता खोलने के लिए 53 गेंदें खेल लीं. भारत के किसी भी बल्लेबाज के लिए यह एक रिकॉर्ड है. हालांकि इस मामले में वह वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने से बच गए.
किसके नाम है 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'
इग्लैंड के जॉन मरे ने 1962-63 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना खाता खोलने के लिए 79 गेंदें खेली थीं. दूसरे नंबर पर कीवी बल्लेबाज ज्यॉफ एलॉट हैं जिन्होंने 1999 में साउथ फ्रीकी के खिलाफ खाता खोलने के लिए 77 गेंदें खेल ली थी. तीसरे नंबर पर भारत के चेतेश्वर पुजारा का नाम लिख गया है. पुजारा आखिरकार अपना अर्द्धशतक लगाने में कामयाब रहे और 179 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए.
पुजारा की इस धीमी पारी को अगर रिकॉर्ड बुक के चश्मे से देखेंगे तो यह बेहद खराब नजर आएगी लेकिन अगर इस मैच के हालात को मद्देनजर रखकर पुजारा की पारी का आकलन किया जाए तो इस पारी ने भारत के स्कोर को 187 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.
बिना इंजन दौड़ने वाली इस हाई स्पीड ट्रेन की अगले दो सप्ताह के लिए सभी टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं
पुलवामा हमले के बारे में बोलते हुए, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए, सीताराम येचुरी ने कहा कि इसे राजनीतिक लाभ के लिए सांप्रदायिक नहीं बनाया जाना चाहिए
अनुराग बसु इन दिनों अपनी नई फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं
Pulwama Attack शनिवार को खेला गया मुकाबला चैनल पर लाइव नहीं दिखाया गया
इस बात की बारीकियों को समझने की कोशिश करें कि कानून किस तरह राजद्रोह को परिभाषित करता है