live
S M L

India vs New Zealand : हारते ही हरकत में आए कीवी सेलेक्टर्स, दो नए खिलाड़ियों की एंट्री

पांच वनडे मुकाबलों की सीरीज में भारत ने बना ली है 3-0 की अजेय बढ़त

Updated On: Jan 28, 2019 05:27 PM IST

FP Staff

0
India vs New Zealand : हारते ही हरकत में आए कीवी सेलेक्टर्स, दो नए खिलाड़ियों की एंट्री

भारत के खिलाफ अपनी ही जमीन पर वनडे सीरीज हारने के तुरंत बाद न्यूजीलैंड की सेलेक्शन कमेटी हरकत में आ गई है.  पांच मैचों की सीरीज के बचे हुए दो मुकाबलों के लिए कीवी टीम में दो बदलाव कर दिए गए हैं. ऑल राउंडर जेम्स नीशाम और टोड एस्टले को टीम में शामिल कर लिया गया है. डग ब्रेसवेल और इश सोढ़ी को टीम से बाहर कर दिया गया है.

ब्रेसवेल ने इस सीरीज के तीन मुकाबलों में महज एक विक्ट ही हासिल किया जबकि आखिरी दो मुकाबलों में वह काफी महंगे साबित हुए हैं. हालंकि दूसरे मुकाबलमें में उन्होंने एक अर्द्धशतक जरूर जड़ा लेकिन वह उनकी टीम के काम नहीं आया. वहीं दूसरी ओर फिरकी गेंदबाजी इश सोढ़ी जिन दो मुकाबलों में खेले उनमें से वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके.

 

 

नीशाम मे करीब दो साल के बाद पिछली श्रलंका सीरीज में ही कमबैक बड़ा धमाकेदार था और तीन मुकाबलों में उन्होंने 10 छक्के जड़े. इसके बाद वह चोटिल होने के चलते नहीं खेल सके. वहीं 11 वनडे मुकाबले खेल चुके एस्टले घुटने की चोट के चलते टीम में जगह नहीं बना पा रहे थे लेकिन अब इसी साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के मद्देनजर उन्हें मौका दिया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi