live
S M L

India vs New Zealand, 1st ODI : जानिए वनडे क्रिकेट में कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम किया शिखर धवन ने

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज पांच हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने शिखर धवन

Updated On: Jan 23, 2019 01:28 PM IST

FP Staff

0
India vs New Zealand, 1st ODI : जानिए वनडे क्रिकेट में कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम किया शिखर धवन ने

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने वनडे में अपने पांच हजार रन पूरे कर लिए हैं. वह भारत की ओर से सबसे तेजी से 5000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. शिखर धवन ने बुधवार को मैक्लेरन पार्क मैदान पर खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे में न्यूजीलैंड के टिम साउदी की गेंद पर थर्ड मैन की ओर हिट कर सिंगल लिया और इसी के साथ वनडे क्रिकेट में उनके पांच हजार रन भी पूरे हो गए.

शिखर धवन ने इस कारनामे को 118 पारियों में मुकम्मल किया है. विराट कोहली भारत की ओर से 114  पारियों में सबसे तेजी से 5000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. इस दौरान शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा की बराबरी कर ली है, उन्होंने भी 118  पारियों में ये मुकाम हासिल किया था. कोहली अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

Fewest innings to 5000 ODI runs:

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi