live
S M L

IND vs ENG 3rd ODI: मोर्गन और रूट ने बिगाड़ा भारत का 'खेल', न गेंदबाज ले पाए फिरकी और न बल्लेबाज दे पाए चुनौती

इंग्लिश गेंदबजों ने भारत को 256 रन पर ही रोक दिया था,

Updated On: Jul 18, 2018 12:38 AM IST

FP Staff

0
IND vs ENG 3rd ODI: मोर्गन और रूट ने बिगाड़ा भारत का 'खेल', न गेंदबाज ले पाए फिरकी और न बल्लेबाज दे पाए चुनौती

पहले गेंदबाजों के आक्रामक प्रदर्शन और बाद में कप्तान आॅइन मोर्गन और जो रूट के बीच हुई बड़ी साझेदारी के दम पर मेजबान इंग्लैंड ने भारत को तीसरे और निर्णायक मुकाबले में 8 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली हैं. इससे पहले भारत ने टी20 सीरीज अपने नाम की थी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत को इंग्लिश गेंदबाजों ने खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया और 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन पर समेट दिया. इंग्लैंड की ओर से रशीद खान और डेविड विली ने तीन - तीन विकेट लिए. रशीद ने 10 ओवर में 49 रन देकर भारतीय मध्यक्रम के तीन अहम विकेट लिए. विली ने नौ ओवर में 40 रन दिए. जवाब में इंग्लैंड ने 33 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया

रूट और मोर्गन के बीच 186 रन की साझेदारी 

जवाब में मेजबान टीम ने आते ही भारतीय गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी और गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली. भारत को सिर्फ दो सफलता मिली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान की शुरुआत भी काफी आक्रामक रही. जेम्स विंसे और जॉनी बेयरस्टो में मैदान पर आते ही बाउंड्री की बारिश करनी शुरू कर दी. हलांकि टीम को पहला झटका 5वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा, जब शार्दुल ठाकुर ने बेयरस्टो को सुरेश रैना के हाथों कैच करवा दिया, लेकिन तब तक ही इंग्लैंड ने 43 रन बना लिए थे.

England's Joe Root celebrates with England's Eoin Morgan after winning the third One Day International (ODI) cricket match between England and India, at Headingley Stadium in Leeds, northern England on July 17, 2018. England won by 8 wickets with a score of 260. / AFP PHOTO / Lindsey PARNABY / RESTRICTED TO EDITORIAL USE. NO ASSOCIATION WITH DIRECT COMPETITOR OF SPONSOR, PARTNER, OR SUPPLIER OF THE ECB

बेयरस्टो में अपनी 13 गेंदों की पारी में सात चौके लगाकर 30 रन बनाए. दूसरा झटका 10 ओवर में लगा, जब टीम का स्कोर 74 रन था. विंसे 27 रन पर रन आउट हुए. इसके बाद तो जो रूट और कप्तान आॅइन मोर्गन दोनों ने मिलकर दोनों छोर से भारतीय गेंदबाजों की सारी रणनीति बिगाड़ के रख दी. दोनों ने मिलकर 186 रन की बड़ी साझेदारी की. रूट ने नाबाद 100 रन और मोर्गन  ने 88 रन बनाए. जब इंग्लैंड को जीत के लिए दो रन की जरूरत थी और रूट को अपने शतक के लिए चार की, ऐसे में पांड्या की हाई फुल टॉस गेंद पर रूट ने बल्ला उठाया और गेंद को डीप मिड बाउंड्री पर भेजकर अपना शतक पूरा करने के साथ ही इंग्लैंड को 8 विकेट से जीत दिलाई.

कप्तान कोहली ने की दबाव कम करने कोशिश

भारत की शुरुआत धीमी रही. मार्क वुड (30 रन देकर एक विकेट) और विली की स्विंग होती गेदों ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन को परेशान किया. रोहित खासकर ज्यादा असहज दिखे और मार्क वुड का पहला ओवर मेडन रहा. शिखर धवन ने हालांकि तीसरे ओवर में दो चौके लगाकर अपने इरादे जाहिर किए. छठे ओवर में डेविड विली की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की चक्कर में रोहित बाउंड्री पर वुड को कैच दे बैठे. उन्होंने 18 गेंद में दो रन बनाए.

England's Jos Buttler (L) fails to make a catch from India's captain Virat Kohli during the third One Day International (ODI) cricket match between England and India, at Headingley Stadium in Leeds, northern England on July 17, 2018. / AFP PHOTO / Lindsey PARNABY / RESTRICTED TO EDITORIAL USE. NO ASSOCIATION WITH DIRECT COMPETITOR OF SPONSOR, PARTNER, OR SUPPLIER OF THE ECB

इसके बाद धवन के साथ कप्तान कोहली ने संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढाया. धवन ने 13 वें ओवर में लियाम प्लंकेट के ओवर में लगातार तीन चौके लगाकर दबाव कम किया. इस बीच मोइन अली की गेंद पर बटलर ने कोहली का मुश्किल कैच टपका दिया. कोहली ने अगले ही ओवर में इसका फायदा उठाते हुए स्टोक्स के ओवर में दो चौके लगाए. दोनों के बीच 71 रन की साझेदारी का अंत स्टोक्स ने धवन को रन आउट कर किया. धवन ने 49 गेंद में 44 रन की पारी में सात चौके लगाए.

नहीं चला कार्तिक का बल्ला

India's Dinesh Karthik (R) loses his wicket for 21 runs during the third One Day International (ODI) cricket match between England and India, at Headingley Stadium in Leeds, northern England on July 17, 2018. / AFP PHOTO / Lindsey PARNABY / RESTRICTED TO EDITORIAL USE. NO ASSOCIATION WITH DIRECT COMPETITOR OF SPONSOR, PARTNER, OR SUPPLIER OF THE ECB

आईपीएल ने जिनके बल्ले ने गेंदबाजों को काफी परेशान कर रखा था, इस अहम मुकाबले में उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला. लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल हुए दिनेश कार्तिक चौथे नंबर पर आए और अपनी पहली ही गेंद पर उन्होंने चौका लगाया. उन्होंने अगले ओवर में रशीद की गेंद को भी सीमा रेखा के पार भेजा. इस बीच कोहली ने प्लंकेट की गेंद पर चौका मार अपने करियर का 48 वां अर्धशतक पूरा किया.कार्तिक हालांकि अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए. वह पारी के 25 वें ओवर में रशीद की गेंद पर बोल्ड हो गए. कार्तिक ने 22 गेंद में तीन चौके की मदद से 21 रन बनाए. रशीद ने इसके बाद पारी के 31 वें ओवर में कोहली और सुरैश रैना को आउट कर भारत को दोहरा झटका दिया. कोहली उनकी लेग स्पिन को समझ नहीं पाए. रैना लेग स्लिप में खड़े रूट को कैच थमा बैठे जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 158 रन हो गया.

42वें ओवर में भारतीय टीम पहुंची 200 के पार

India's MS Dhoni plays a shot during the third One Day International (ODI) cricket match between England and India, at Headingley Stadium in Leeds, northern England on July 17, 2018. / AFP PHOTO / Lindsey PARNABY / RESTRICTED TO EDITORIAL USE. NO ASSOCIATION WITH DIRECT COMPETITOR OF SPONSOR, PARTNER, OR SUPPLIER OF THE ECB

धोनी ने हार्दिक पंड्या (21) के साथ 36 रन की साझेदारी की. पंड्या आक्रामक होते इससे पहले ही वुड ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी. 42 वें ओवर में धोनी ने टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. उन्होंने भुवनेश्वर (21) के साथ सातवें विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की. वह 46 वें ओवर में विली की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने दो छक्कों की मदद से 13 गेंद पर नाबाद 22 रन बना कर टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया. ठाकुर ने पिछले दो मैचों में भारतीय खेमे से पहला छक्का लगाया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi