live
S M L

India vs Australia : साइमन कैटिच ने कहा, दबाव नहीं झेल सके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने कहा, अनावश्यक रूप से भारतीय गेंदबाजी के खिलाफ आक्रामक थे मेजबान बल्लेबाज

Updated On: Jan 08, 2019 05:30 PM IST

Bhasha

0
India vs Australia : साइमन कैटिच ने कहा, दबाव नहीं झेल सके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी साइमन कैटिच ने मंगलवार को कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने बेसब्र और बेवजह आक्रामक रुख अपनाने वाले घरेलू बल्लेबाजों के खिलाफ दबाव बनाए रखा जिससे वह पहली बार यहां टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने में सफल रहे.

भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. बारिश के कारण सिडनी टेस्ट सोमवार को ड्रॉ समाप्त हुआ. दोनों देशों के क्रिकेट के 71 साल के इतिहास में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की.

कैटिच ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दबाव को नहीं झेल सके. कैटिच ने कहा, ‘पहले के दौरों पर वे (भारतीय तेज गेंदबाज) इन हालात में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते थे. लेकिन इस सीरीज में ये तेज आक्रमण शानदार है और वह रन गति रोककर दबाव बनाए रखने में सफल रहे. गति और विविधता के साथ वे गेंद को स्विंग कराने में सक्षम हैं. दोनों टीमों में यह बड़ा फर्क था.’

ये भी पढ़ें- India vs Australia: कंगारुओं को मात देने के बाद कोहली ने दिया उन्हें 'जीत का मंत्र'

उन्होंने कहा, ‘भारतीय गेंदबाजों में काफी सब्र था और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में इतना सब्र नहीं था कि वे दबाव झेल सके. स्पिनरों ने तेज गेंदबाजों का अच्छे से साथ दिया चाहे वह रविचंद्रन अश्विन हो या कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा.’ कैटिच ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके.

उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने यह दिखाया की वे अच्छा कर सकते हैं, लेकिन वे लंबे समय तक ऐसा नहीं कर पाए. टेस्ट क्रिकेट में आपको ऐसा निरंतर करना होता है. मार्कस हैरिस के लिए यह अच्छी सीरीज रही. उसके पास अच्छी तकनीक और लंबी पारी खेलने का माद्दा है.’ उन्होंने कहा, ‘भारत के लिए यह बड़ी जीत है क्योंकि पहली बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज की है. उन्हें अपनी उपलब्धि पर फख्र होना चाहिए. यह पूरी टीम की जीत है.’

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में जीत के बाद बीसीसीआई ने बधाई के साथ-साथ की कैश प्राइज की घोषणा

उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 521 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा की तारीफ करते हुए कहा कि पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल के आने से भारत का शीर्ष क्रम काफी मजबूत होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi