live
S M L

Ind vs Aus : पैट कमिंस ने कहा, ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में बराबरी करने को बेताब

टीम इंडिया ना केवल घर पर मजबूत टीम हैं बल्कि वो विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है

Updated On: Jan 01, 2019 08:36 PM IST

FP Staff

0
Ind vs Aus : पैट कमिंस ने कहा, ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में बराबरी करने को बेताब

ऑस्ट्रेलिया का अपने घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज ना गंवाने का रिकॉर्ड खतरे में है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. इस सीरीज में मेजबान टीम के सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे पैट कमिंस ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में बराबरी करने के लिए बेताब होगी. हालांकि सीरीज में 2-1 की अपराजेय बढ़त के साथ भारत गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी पहले ही अपने पास बरकरार रखने में सफल रहा है.

पैट कमिंस अब तक खेले गये तीन टेस्टों में 14 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं. निचले क्रम पर खेलते हुए उन्होंने बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया है. मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 63 रन बनाए और टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने मैच में नौ विकेट भी लिए थे.

ये भी पढ़ें-  Ind vs Aus: पर्थ के बाद मेलबर्न की पिच पर भी आईसीसी का वार, मिली 'औसत' रेटिंग

क्रिकबज के अनुसार पैट कमिंस ने कहा, 'सीरीज में 2-1 की बढ़त ये बताने के लिए काफी है कि अब तक हम सीरीज में कैसा खेले. आप देख सकते हैं कि क्यों वो (भारत) दुनिया की नंबर एक टीम हैं. वे ना केवल घर पर मजबूत टीम हैं बल्कि विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई पीएम के घर पहुंची भारतीय टीम, अनुष्का शर्मा भी आईं नजर

वहीं पैट कमिंस दिग्गज स्पिनर शेन वार्न के उस बयान से सहमत नहीं हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि वह भविष्य के ऑस्ट्रेलियई कप्तान हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस समय ऐसी बातें करना बहुत हास्यास्पद है. हमारे पास टिम पेन हैं जो इस समय शानदार काम कर रहे हैं और मुझे लगता है उन्हें ऐसा लंबे समय तक करना है. मुझे लगता है कि गेंदबाजी और जिस क्रम पर भी बल्लेबाजी करूं मै काफी व्यस्त हूं. इसलिए मैं अपनी सारी कोशिश उसे बेहतर करने में लगा रहा हूं.’

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi