live
S M L

Ind vs Aus: 30 सालों में पहली बार अपनी ही जमीन पर फॉलोऑन खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

भारतीय टीम 30 सालों में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खिलाने वाली एकमात्र टीम है

Updated On: Jan 06, 2019 04:04 PM IST

FP Staff

0
Ind vs Aus: 30 सालों में पहली बार अपनी ही जमीन पर फॉलोऑन खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल करने के बाद भारत सिडनी टेस्ट में भी मजबूत स्थिति में भी पहुंच चुकी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 300 रनों पर ऑलआउट करके उसे फॉलो ऑन दिया है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में ऑस्ट्रेलिया मेहमान टीम की ओर से पहली पारी में बनाए गए (622/7) स्कोर से 322 रन पीछे है. इस फॉलोऑन के साथ ही भारत ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. विराट कोहली की कप्तानी में दिया गया ये छठवां फॉलोऑन है.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 4th Test at Sydney: ऐतिहासिक जीत की दहलीज पर टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के पहले वह वेस्टइंडीज को दो बार, श्रीलंका को दो बार और बांग्लादेश को एक बार फॉलोऑन के लिए बुला चुके हैं. पिछले 18 साल में यह दूसरा मौका है जब ऑस्ट्रेलिया टीम फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर हुई है. इसके पहले साल 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में उन्होंने फॉलोऑन खेला था. पहली पारी के आधार पर भारत ने 322 रनों की लीड ली.

टीम इंडिया 30 सालों में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खिलाने वाली एकमात्र टीम है. अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार फॉलोऑन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 1988 में खेला था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi