यजुवेंद्र चहल भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा नहीं हो लेकिन पर्दे के पीछे वो टीम के एंटरमेंट का कोई मौका नहीं छोड़ते. वनडे सीरीज के दौरान चहल अपना चहल टीवी का टॉक शो लेकर आए हैं जिसमें वह साथी खिलाड़ियों से बात करते दिखते हैं. एडिलेड वनडे के बाद चहल ने इसी शो के लिए विराट से बात की जिसका एक हिस्सा बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है जिसमें वह चहल की तारीफ करते दिख रहे हैं.
चहल के साथ हंसी मज़ाक का दौर चला तो विराट ने कह दिया कि 'चहल टीवी' पर उनके लिए आना गर्व की बात है. दरअसल चहल ने विराट से पूछा कि क्या आपने कभी सोचा था कि आप 'चहल टीवी' पर कभी आएंगे? विराट भी बड़े हाजिर जवाबी निकले. उन्होंने कहा, '39वां शतक लगाने और मैन ऑफ द मैच बनने से ज़्यादा बड़ी गर्व कि बात है कि मैं चहल टीवी पर आपके साथ हूं.'
Do Not Miss: Meet Chahal TV's debutant - Captain @imVkohli
In our fun segment, we get the Indian captain talking about his 39th ODI ton, the @msdhoni finish & a lot more - by @RajalAroraFull Video Link https://t.co/Am0NCYFqs7 pic.twitter.com/GPtmNjfOCC
— BCCI (@BCCI) January 15, 2019
उन्होंने कहा, 'देखिए भाई चहल टीवी पर आना है तो ऐसे ही परफॉरमेंस आपको देनी होगी. नहीं तो कई चांस नहीं है. जो सौ नहीं बनाता है या पांच विकेट नहीं लेता है वो चहल टीवी पर नहीं आता है. पिछली बार रोहित आया था. इस बार मैं आया हूं. आपको स्टैंडर्ड पता है चैनल का. आपने अगर सौ नहीं बनाया या पांच विकेट नहीं लिया तो ये भाई साहब टाइम नहीं देते'.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.