live
S M L

Ind vs Aus: बुमराह ने तोड़ा 39 साल पुराना दिलीप दोशी का रिकॉर्ड

नौ मैचों में 42 विकेट ले चुके बुमराह अब डेब्यू साल में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं औऱ उम्मीद है मेलबर्न टेस्ट में वह इसकी संख्या और बढ़ा सकते हैं

Updated On: Dec 28, 2018 06:14 PM IST

FP Staff

0
Ind vs Aus: बुमराह ने तोड़ा 39 साल पुराना दिलीप दोशी का रिकॉर्ड

भारत के तेज और युवा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन कमाल की गेंदबाजी के साथ अहम रिकॉर्ड अपने नाम किया. मेलबर्न टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों की संयम से खेली पारियों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 443 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद तीसरे दिन मैच को भारत के पक्ष में करने की जिम्मादारी गेंदबाजों पर थी. बुमराह ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए लंच से पहले दो अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

पहले बुमराह ने मरकस हैरिस को चलता किया और फिर शॉन मार्श को शानदार यॉर्कर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. शॉन मार्श का विकेट हासिल करते ही उन्होंने गेंदबाजी का 39 साल पुराना एक भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बुमराह अपने डेब्यू कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने इस साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में डेब्यू किया था. नौ मैचों में 45 विकेट ले चुके बुमराह अब डेब्यू साल में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं.

यह भी पढ़ें-डेल स्टेन से बाद अब नंबर वन गेंदबाज रबाडा ने भी बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

उनसे पहले यह रिकॉर्ड दिलीप दोशी के नाम था जिन्होंने 1976 साल में 40 विकेट लिए थे. उनके बाज वेंकटेश प्रसाद का नंबर आता है जिन्होंने साल 1996 में 37 विकेट लिए. चौथे नंबर पर नरेंद्र हिरवानी है जिन्होंने साल 1988 के अपने डेब्यू साल में 36 विकेट लिए थे. वहीं इन दिनों बिग बॉस के घर में रह रहे एस श्रीसंत ने साल 2006 में 35 विकेट अपने नाम किए थे.जसप्रीत बुमराह ऐसे पहले एशियन खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में पांच-पांच विकेट हासिल किए हो. वहीं मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 33 रन देकर छह विकेट हासिल करने वाले बुमराह का यह प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में बतौर तेज गेंदबाज दूसरा सबसे बेहतरीन स्पैल है. उनसे पहले साल 1885 में कपिल देव ने एडिलेड में 106 रन देकर आठ विकेट हासिल किए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi