पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और राजनेता इमरान खान भले ही अपनी तीसरी बीवी के साथ सुकून से जिंदगी बिताने का दावा कर रहे हैं लेकिन उनकी दूसरी बीवी की लिखी एक किताब ने पाकिस्तान में तहलका मचा दिया है. इमरान खान के साथ 15 महीने के निकाह के बाद तलाक लेने वाली रेहम खान ने अपनी इस किताब में कुछ ऐसा लिखा है जिसने इमरान के सथ साथ उनके तेज गेंदबाजी पार्टनर वसीम अकरम को भी मुश्किल में डाल दिया है.
दरअसल रेहम खान की इस किताब की पांडुलिपि इंटरनेट पर लीक हो गई है. इस पांडुलिपि के मुताबिक इस किताब में इमरान खान के साथ-साथ वसीम अकरम की सैक्स लाइफ के बारे में ऐसे खुलासे किए हैं जिनके सामने आने पर अकरम ने उन्हें लीगल नोटिस तक भेज दिया है. रेहम खान को इस किताब को लिखने पर वसीम अकरम और इमरान खान समेत कुल चार लोग लीगल नोटिस भेज चुके हैं.
दरअसल इस किताब के पेज नंबर 402 और 572 में रेहम खान ने लिखा है कि वसीम अकरम अपनी सेक्सुअल फैंटेसीज को पूरा करने के लिए अपनी मरहूम बेगम का इस्तेमाल करते थे.
यही नहीं, रेहम खान ने अपने पूर्व पति इमरान खान के बारे में पेज ने 464 पर लिखा है कि लंदन में रहने वले बिजनेसमेन बुखारी के इमरान के साथ नाजायज ताल्लुकात है और बुखारी को रेहम खान ने इमरान खान के हरम का मुखिया बताया है. रेहम ने यहां तक लिखा है कि बुखारी ने इमरान खान के द्वारा गर्भवती की गई एक महिला का गर्भपात कराया था.
पीएम मोदी आर्थिक आधार पर पिछड़े सवर्णों को आरक्षण देने के बाद पहली बार बेगूसराय आए थे जिसे सवर्णों का गढ़ माना जाता रहा है.
पार्टी ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कभी राजनीति नहीं कर सकती और अपने जवानों और सरकार के साथ खड़ी है
कपिल ने कहा- ''अभी नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ और कमिटमेंट्स हैं इसलिए हमारे साथ अर्चना पूरन सिंह शूट कर रही हैं. मौजूदा वक्त में सिद्धू हमारे साथ नहीं हैं
मोहम्मद शमी ने शहीद सैनिकों की पत्नियों के लिए पांच लाख रुपए दिए हैं
loksabha election 2019: अक्सर लोग ये मानते हैं कि चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करते हैं.