live
S M L

ICC Awards: ऋषभ पंत को आईसीसी ने 'चैंपियन बेबी-सिटर' का अवॉर्ड भी दिया है...

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऋषभ पंत से साथ किया गया टिम पेन का मजाक अब इस दौरे की ही तरह यादगार बन गया है

Updated On: Jan 22, 2019 08:55 PM IST

FP Staff

0
ICC Awards: ऋषभ पंत को आईसीसी ने 'चैंपियन बेबी-सिटर' का अवॉर्ड भी दिया है...

भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत  ( Rishabh Pant) को साल 2018 के लिए आईसीसी ने उदीयमान खिलाड़ी का अवार्ड दिया है. पंत को यह अवॉर्ड देने का ऐलान करते हुए आईसीसी की ओर से कंगारू कप्तान टिम पेन के साथ हुए उनकी छींटाकशी के बारे में शानदार तरीके से चुटकी ली गई जो अपने आपने बेहद गुदगुदाने वाली है.

आईसीस के ट्विटर हैंडल पर पंत को इस अवॉर्ड से नवाजने के जानकारी के साथ –साथ उन्हें ‘ चैंपियन बेबी-सिटर’ कह कर संबोधित किया गया साथ ही उनकी और कंगारू कप्तान टिम पेन के बीवी-बच्चों के साथ एक कार्टूननुमा तस्वीर भी शेयर की गई.

 

दरअसल भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान टिम पेन ने पंत पर तंज कसते हुए उन्हें अपने घर बुलाकर बेबी-सिटिंग का ऑफर दिया था. स्टंप माइक के जरिए यह वार्तालाप सभी ने सुना. बेबी-सिटिंग का यह मजाक उस वक्त और ज्यादा गहरा हो गया जब एक इवेंट के दौरान पंत ने टिम पेन की पत्नी के साथ तस्वीर खिंचाते वक्त उनके बच्चों को अपनी गोद में उठा लिया.

बहरहाल पंत के लिए यह दौरा वाकई यादगार रहा और अब  लगता है बेबी-सिटिंग के मजाक का यह किस्सा भी अब यादगार बन गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi