live
S M L

ICC Women’s World T20: मैच के बीच हरमनप्रीत कौर ने किया कुछ ऐसा कि जीत लिया सबका दिल

भारत और पाकिस्‍तान के मैच के दौरान दमदार बल्‍लेबाज़ और कप्‍तान के अलावा हरमनप्रीत कौर का दुनिया ने एक नया रूप देखा

Updated On: Nov 12, 2018 06:57 PM IST

FP Staff

0
ICC Women’s World T20: मैच के बीच हरमनप्रीत कौर ने किया कुछ ऐसा कि जीत लिया सबका दिल

भारत की महिला क्रिकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से अपने फैंस का दिल जीत रही है.

वेस्‍टइंडीज में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्‍ड कप के पहले मैच में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 51 गेंदों पर शतक ठोकने वाली हरमनप्रीत कौर की टीम ने दूसरे मैच में चिर प्रतिद्धंद्धी पाकिस्‍तान को सात विकेट से रौंदकर अपने अजेय अभियान को बरकरार रखा है.भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में बले ही हरमनप्रीत कौर को ज्यादा खेल दिखाने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने मैच में कुछ ऐसा किया जिससे उन्होंने सभी लोगों का दिल जीत लिया.

भारत और पाकिस्‍तान के मैच के दौरान दमदार बल्‍लेबाज़ और कप्‍तान के अलावा हरमनप्रीत कौर का दुनिया ने एक नया रूप देखा. जी हां, राष्‍ट्रगान के दौरान एक मस्‍कट (लड़की) बेहोश हो गई और हरमनप्रीत कौर ने उसे उठाकर मैनेजमेंट को सौंप दिया. यही वजह है कि हर कोई भारतीय कप्‍तान की जमकर तारीफ कर रहा है.विवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 134 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे हरमनप्रीत की सेना ने 6 गेंद पहले 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया की 7 विकेट की जीत में मिताली राज का अहम योगदान रहा. ओपनिंग में उतरी मिताली ने 47 गेंदों में 56 रन बनाए. मंधाना ने 26 और कप्तान हरमनप्रीत ने नाबाद 14 रन बनाए. गेंदबाजी में हेमलता और पूनम यादव ने 2-2 विकेट झटके.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi