live
S M L

क्या वाकई वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो सकेंगे स्टीव स्मिथ?

स्टीव स्मिथ के मैनेजर का बयान- उनकी कोहनी की सर्जरी बेहद कामयाब रही है

Updated On: Feb 07, 2019 02:51 PM IST

FP Staff

0
क्या वाकई वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो सकेंगे स्टीव स्मिथ?

जैसे-जैसे इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप की घड़ी नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की वापसी की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं. हाल ही मे खबर आई थी कि स्मिथ के कोहनी की चोट इस कदर गहरी है कि अब उनके वर्ल्ड कप तक वापसी के आसार नजर नही आ रही हैं और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, एशेज सीरीज में उनकी वापसी की प्लानिंग कर रहा है.

इस खबर के बाद स्मिथ के मैनेजमेंट की ओर से इस बात पर जोर दिया गया है कि उनकी कोहनी की सर्जरी बेहद कामयाब रही है और वह वर्ल्ड कप से पहले पूरी करह से फिट होने के रास्ते पर हैं.

 

दरअसर साउथ अफ्रीका में साल भर पहले बॉल टेंपरिंग की घटना के बाद 12 महीने की पाबंदी झेल रहे स्टीव स्मिथ बांग्लादेश प्रीमियर लीग यानी बीपीएल में अपनी कोहनी को चोटिल करवा बैठे थे. पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में उनकी और उनके साथ पाबंद हुए डेविड वॉर्नर की वापसी की योजना बनाई थी लेकिन अब स्मिथ के चोटिल होने के बाद उनकी वर्ल्ड कप से पहले वापसी पर सवालिया निशान लगा हुआ है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi