live
S M L

ICC World Cup 2019: टीम इंडिया की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता- शशांक मनोहर

इंग्लैंड में 30 मई से होगा आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज

Updated On: Feb 23, 2019 10:00 AM IST

FP Staff

0
ICC World Cup 2019: टीम इंडिया की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता- शशांक मनोहर

पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले के बॉयकॉट की मांग जोर पकड़ रही है. इस बीच खबर यह भी है कि बीसीसीआई ने आईसीसी को अपने चिंताओं से अवगत करा दिया है. अब आईसीसी के चेयरमेन शशांक मनोहर ने साफ किया है कि इसी साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी की प्राथमिकता सभी टीमों और खास तौर से भारतीय टीम की सुरक्षा होगी.

समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए शशांक मनोहर ने कहा, हमें बीसीसीआई की चिट्ठी मिली है. सुरक्षा का मसला हमारे लिए हमेशा से ही प्राथमिकता का मसला रहा है. दुबई में 2 मार्च को होने वाली आईसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई को सुरक्षा के मामले में सारी जानकारियां मुहैया कराई जाएंगी. इस मीटिंग में हम बीसीसीआई के सुरक्षा के हर इंतजाम से अवगत कराएंगे, हर बोर्ड का यह जानने का का पूरा अधिकार है.

 

बीसीसीआई ने आईसीसी को लिखी चिट्ठी में इस बात को लेकर चिंता जताई है कि 30 मई से होने वाले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को खिलाड़ियों, ऑफिशियल्स और फैंस की सुरक्षा खतर में पड़ सकती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi