live
S M L

ICC World Cup 2019: हरभजन बोले, हमें देश के साथ खड़े होना चाहिए, पाकिस्तान से नहीं खेले भारत

ICC world cup 2019 हरभजन ने कहा कि भारत अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच गंवा भी देता है तो भी इतना मजबूत है कि विश्व कप जीत सकता है

Updated On: Feb 19, 2019 08:58 AM IST

Bhasha

0
ICC World Cup 2019: हरभजन बोले, हमें देश के साथ खड़े होना चाहिए, पाकिस्तान से नहीं खेले भारत

अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत को पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर आगामी विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए. हरभजन ने कहा कि भारत अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच गंवा भी देता है तो भी इतना मजबूत है कि विश्व कप जीत सकता है.

ये भी पढ़ें- ICC Women's ODI rankings : भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना शीर्ष पर बरकरार

उन्होंने ‘आज तक ’ चैनल से कहा,‘भारत को विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए. भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि पाकिस्तान से खेले बिना भी विश्व कप जीत सकती है. यह कठिन समय है. हमला हुआ है, यह अविश्वसनीय है और बहुत गलत है. सरकार जरूर कड़ी कार्रवाई करेगी. जहां तक क्रिकेट का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि हमें उनके साथ कोई भी संबंध रखना चाहिए वरना ऐसा चलता रहेगा.’ उन्होंने कहा,‘ हमें देश के साथ खड़े होना चाहिए. क्रिकेट या हॉकी या किसी भी खेल में हमें उनके साथ नहीं खेलना चाहिए.’

ये भी पढ़ें- Strandja Memorial Boxing : अमित और निकहत गोल्ड मेडल के करीब, तीन अन्य को ब्रॉन्ज

वहीं, पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) ने जयपुर में अपनी लॉबी में लगी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीर हटा दी है. आरसीए ने यह कदम पुलवामा में भारतीय जवानों पर बर्बर हमले के विरोध में उठाया है जिसमें 40 जवान शहीद हो गए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi