228 / 10 | Overs42.5 | R/R5.32 | Fours17 | Sixes5 | Extras5 |
Match Status: Match Ended
Match Result: India Under-19 beat Australia Under-19 by 100 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Lloyd Pope | 0 | 0 | 0 | 0 |
न्यूजीलैंड में युवा क्रिकेट के महाकुंभ यानी आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप का आगाज हो चुका है और भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले के लिए तैयार है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी. ग्रुप बी में यह दोनों टीमें सबसे मजबूत हैं. और भारत को इस ग्रुप में सबसे कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया से ही मिलने जा रही है.
राहुल द्रविड़ की कोचिंग और पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम इंडिया के सामने इस टूर्नामेंट में उस इतिहास को दोहराने की चुनौती होगी जो इससे पहले भारतीय टीम ने तीन बार रचा है. भारत तीन बार इस टूर्नामेंट को जीत चुका है. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम भी तीन बार जूनियर वर्ल्डकप की चैंपियन रह चुकी है. यानी अनुभव के लिहाज से दोनों ही टीमें बराबरी पर हैं.
राहुल द्रविड़ लंबे वक्त से इस टीम को कोचिंग दे रहे हैं और माना जा रहा है कि इस टीम में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. न्यूजीलैंड में परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के लिए टीम इंडिया तय वक्त से एक हफ्ते पहले ही वहीं पहुंच चुकी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jan 14, 2018
भारत का अगला मुकाबला पापुआ गिनी से 16 जनवरीको होगा
भारत ने आखिरी दो विकेट 42वें ओपर की चौथी और पांचवीं गेंद पर लेकर मैच 100 रन से अपने नाम किया. जेसन और पोप क्रमश: तीन और शून्य रन बनाकर आउट हो गए
भारत ने आखिरी दो विकेट 42वें ओपर की चौथी और पांचवीं गेंद पर लेकर मैच 100 रन से अपने नाम किया. जेसन और पोप क्रमश: तीन और शून्य रन बनाकर आउट हो गए
अब मैच पूरी तरह भारत के हाथ में है. भारत जीत से बस दो विकेट ही दूर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को 47 गेंदों में 107 रन बनाने हैं
बोल्ड! विल सदरलैंड नागरकोटी का तीसरा शिकार बनें. 145 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से की गई गेंद पर सदरलैंड चकमा खा गए. भारत जीत से अब बस तीन विकेट दूर है.
ऑस्ट्रेलिया को बहुत कम गेंदों के अंतर पर दो ढटके लग गए हैं. पहले स्टीव वॉग नागरकोटी का शिकार बनें. इसके बाद अगले ओवर की तीसरी गेंद पर अनुकूल रॉय ने लंबे समय से टिके हुए जैक को वापस पवेलियन भेजा. जैक 73 रन बनाकर आउट हो गए.
रन आउट, कुछ समय पहले क्रीज पर आए उप्पल जैक का इशारा समझ नहीं पाए और अपना विकेट खो बैठे. दोनों खिलाड़ी सिंगल लेने के लिए दौड़े लेकिन अंत में दोनों ही एक और मुड़ गए और उप्पल को महज चार रन बनाकर वापस पवेलियन जाना पड़ा
बोल्ड! 31वें ओवर की पहली ही गेंद पर मावी ने जोनाथन को बोल्ड कर दिया. जोनाथन मेरलो 38 रन बनाकर आउट हुए. भारत को इस विकेट के साथ तीसरी सफलता हासिल हुई
पिछले पांच ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 20 रन बनाए हैं वहीं भारत को बस एक ही सफलता मिली है. कप्तान जेसन यहां से पारी को संभालते हुए आगे बढ़ना चहेगें वहीं पृथ्वी गेंदबाजी में बदलाव करके विकेट हासिल करने की कोशिश कर रहे हं ताकी दबाव बढ़ाया जा सके
विकेट, आखिरकार 14वें ओवर में भारत को पहली सफलता मिली जिसकी उसको जरूरत थी. नागरकोटी के ओवर की पहली ही गेंद पर मैक्स 29 रन बनाकर कैच आउट हो गए. मैदान पर अब कप्तान जेसन सांघा आए हैं
ऑस्ट्रेलिया के दोनों बल्लेबाज धीरे आगे बढ़ रहे हैं. भारत को अब इस साझेदरी को रोकने की जरूरत है
इशान पोरेल के पांव में मोच आ गई है. इस वक्त फिजियो उनका चेकअप कर रहे हैं. इसान मैदान से वापस पवेलियन जा रहे हैं. उम्मीद है कि कुछ वक्त बाद वह लौट आएंगे क्योंकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है
सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर, मावी की गेंद पर मैक्स के बल्ले का आउटसाइड ऐज लगा लेकिन विकेटकीपर आर्यन जुयाल ने ड्रॉप कर दिया. भारत के पास विकेट हासिल करने का अच्छा मौका था.
दोनों ओपनरों ने आते ही तेज गति से रन जुटाना शुरू कर दिया है.भारत को सलामी जोड़ी को टिकने का मौका ना देते हुए विकेट हासिल करना होगी ताकी दबाव बनाया जा सके
ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत हो चुकी है. मैदान पर जैक और मैक्स उतर चुके हैं
अब मैच जीताने की जिम्मेदारी गेंदबाजों पर है. भारत के लिए इस स्कोर का बचाव करना मुश्किल नहीं होना चाहिए. भारत का यह पहला पूल मैच है
50 ओवर के बाद भारत ने 328 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 329 रनों का लक्ष्य दिया है. सलामी जोड़ी कालरा और पृथ्वी ने टीम को जो ठोस शुरुआत दी उसकी बदौलत टीम ने यह स्कोर खड़ा किया है. उनके आउट होने के बाद शुभमन गिल ने पारी को संभालते हुए 64 रनों की पारी खेली. आखिर में जाकर हालांकि कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया लेकिन सबने छोटी पारी में बड़े शॉट खेलकर टीम के स्कोर को यहां तक पहुंचाने में मदद की.
आखिरी ओवर में शिवा बोल्ड हो गए. 10 रनों की अपनी पारी में उन्होंने दो चौके लगाए. भारत का स्कोर अब 320 पहुंच चुका है. पिछले पांच ओवर में 66 रन बने हैं तो वहीं पांच विकेट भी भारत ने खोए
बड़े शॉट लगाने की कोशिश में अभिषेक शर्मा कैच आउट हो गए. आठ गेंदों में उन्होंने 23 रन बनाए. दो चौके और दो छक्के की उनकी पारी ने टीम को आखिरी ओवरों में तेजी रन दिलाए
क्रीज पर आए अभिषेक शर्मा ने आते ही छक्का ऑस्टिन वॉग के ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगा दिया. भारत को आखिरी ओवरों में इसी तरह के खेल की जरूरत है ताकि बड़ा स्कोर विरोधी टीम के लिए खड़ा किया जा सके.
शुभमन गिल आउट हुए, जैक की गेंद पर स्टंप हो गए. 64 रनों की अपनी पारी से वह काम कर गए जिसकी टीम को जरूरत थी. इसके अगले ही ओवर यानि 46वें ओवर में अनुकूल भी अपना विकेट गवां बैठे. ऑस्टिन वॉग की गेंद पर उनका कैच कप्तान जेसन ने लपका.
शुभमन गिल का अर्धशतक पूरा हो गया है. सलामी जोड़ी के लौटने के बाद शुभमन ने पारी को संभाल रखा है. 48 गेंदों में बनाए अपने अर्धशतक में शुभमन ने पांच चौके लगाए हैं.
भारत को तीसरा झटका, हिमांशु राणा 19 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए. 43वें ओवर की चौथी गेंद पर वह ऑस्टिन वॉग को कैच थमा बैठे. उनके बाद अनुकूल क्रीज पर आए हैं
राणा और शुभमन गिल अब लगातार रन जुटा रहे हैं. दोनों के बीच अब तक 39 गेंदों में 30 रनों की साझेदारी हो गई है. 41वें ओवर की पहली गेंद पर राणा ने मिड ऑफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की पर पोप ने उनका यह कैच छोड़ दिया, इसका नतीजा छठी गेंद पर ही दिख गया जब उन्होंने छक्का लगा दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने सलामी जोड़ी को वापस पवेलियन भेज कर किसी तरह मैच में वापसी की कोशिश की है. क्रीज पर दोनों नए बल्लेबाज हिमांशु राणा और शुभमन गिल की कोशिश होगी कि वह सलामी जोड़ी के अधूरे काम को पूरा करें. मैच अभी भी काफी हद तक भारत के पक्ष में है. रनों की गति में कमी आई है क्योंकि दोनों बल्लेबाज सेट में होने में समय ले रहे हैं.
शॉ के बाद उनके जोड़ीदार मनजोत कालरा भी बिना अपना शतक पूरे किए पवेलियन लौट गए हैं. उप्पल की गेंद पर कालरा ने मिड विकेट पर शॉट खेला और गेंद सीधा कप्तन जेसन के हाथों में गई. अपनी 86 रनों की पारी में कालरा ने 12 चौके और दो छक्के लगाए .
आउट, कप्तान पृथ्वी शॉ 94 रन बनाकर आउट हो गए. 29वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाने के बाद वह उन्होंने चौथी गेंद को भी उसी तरीके से खेलना चाहा लेकिन वह कैच आउट हो गए. अफनी 94 रनों की पारी में उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए. उनके बाद शुभमन गिल क्रीज पर आए हैं
26वां ओवर भारत के लिए अच्छा साबित हुआ. भारत ने इस ओवर में 10 रन हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया इस वक्त एक विकेट की तलाश में है तकी मजबूत हुई यह साझेदारी टूट सके लेकिन सेट हो चुके दोनों बल्लेबाजों को गेंदबाज परेशान करने में नाकाम रहे हैं
भारत की सलामी जोड़ी के टिकने के कारण भारत अब एक मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. पृथ्वी शॉ और मनजीत कालरा दोनों के अर्धशतकीय पारी से भारत इस वक्त बड़ा स्कोर करने की स्थिति में है. 21वें ओवर में भारत को लगातार दो गेंदों पर फ्री हिट मिली मनजोत सिंह इसका फायदा नहीं उठा पाए.
पहला ओवर मेडन रहने के बाद लगातार चौके लगे हैं. मनजोत कालरा ने दूसरे ओवर में चौका लगाया था. फिर पृथ्वी शॉ ने अगले ओवर में यही काम किया. चौथे ओवर में कालरा ने एक और चौका लगा दिया.