live
S M L

टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए ट्वेटी-20 और टी-10  लीग पर लगाम कसेगी आईसीसी

इस मुहिम के तहत अगले हफ्ते होने वाली बैठक में इसके लिए भविष्य के नियम और स्वीकृति के बारे में चर्चा की जाएगी

Updated On: Oct 11, 2018 12:16 PM IST

FP Staff

0
टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए ट्वेटी-20 और टी-10  लीग पर लगाम कसेगी आईसीसी

लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत से ही कई आईसीसी सदस्य देशों ने अपनी टी-20 लीग लांच कर दी, जिसे पांच दिवसीय क्रिकेट और अंतरराष्टीय क्रिकेट पर खतरे के रूप में देखा जा रहा है. विश्व क्रिकेट संचालन संस्था (आईसीसी) इसे लेकर चिंतित है और वो इस पर लगाम लगाने की येजना बना रही है.

आईसीसी विभिन्न ट्वेटी-20 और टी-10 लीग पर लगाम कसने की मुहिम के तहत अगले हफ्ते होने वाली बैठक में इसके लिए भविष्य के नियम और स्वीकृति के बारे में चर्चा करेगी. हाल में ताजा प्रारूप में आईसीसी मान्यता प्राप्त टी-10  (10 ओवर प्रति टीम) लीग रही जो पिछले साल शारजाह में खेली गई थी.

आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि इस मुद्दे पर 20 अक्टूबर को सिंगापुर में होने वाली बोर्ड की बैठक में चर्चा की जाएगी.  उन्होंने मीडिया से कहा, ‘अगले हफ्ते हमारी बैठक में टूर्नामेंट के नियमों और स्वीकृति के संबंध में चर्चा की जाएगी. इसके अलावा लीग के लिए खिलाड़ियों को रिलीज करने पर भी चर्चा होगी.’

(एजेंसी इनपुट के साथ)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi