वर्ष 2018 में टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पर रहे भारत के विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का कप्तान घोषित किया गया है. इस टीम में कोहली सहित भारत के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अन्य खिलाड़ी हैं. भारत के अलावा न्यूजीलैंड ही ऐसा देश है जिसके तीन खिलाड़ियों को इस टीम में स्थान दिया गया है. इसके अलावा श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के एक-एक खिलाड़ी को इस टीम में जगह मिली है.
विराट कोहली निसंदेह इस समय टेस्ट खेल रहे बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ हैं. उन्होंने 2018 में 13 टेस्ट मैचों में 55.88 के औसत से 1322 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने पांच शतक और पांच अर्धशतक लगाए. 2016 के बाद से ये लगातार तीसरा साल है जब उन्होंने हर कैलेंडर ईयर में 1000 रन का आंकड़ा पार किया है. वह साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में खेली गई सीरीज ने सबसे ज्यादा गन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज दो मैचों नें दो सौ से ज्यादा रन बनाए थे. भारत इन सीरीज में एक-एक टेस्ट जीतने में सफल रहा था जबकि सीरीज हार गया था. इसका परिणाम ये हुआ कि साल के अंत में भारत ऑस्ट्रेलिया में पहली बार सीरीज अपने नाम करने में सफल रहा. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में भी पर्थ में शतक जमाया था.
टीम इस प्रकार है- टॉम लाथम (न्यूजीलैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), विराट कोहली (भारत), हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड), ऋषभ पंत (भारत), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), कैगिसो रबाड़ा (साउथ अफ्रीका) नैथन लायन (ऑस्ट्रेलिया), जसप्रीत बुमराह (भारत) और मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान).
Congratulations to the ICC Test Team of the Year 2018!
@Tomlatham2 @IamDimuth Kane Williamson @imVkohli (c) @HenryNicholls27 @RishabPant777 @Jaseholder98 @KagisoRabada25 @NathLyon421 @Jaspritbumrah93 @Mohmmadabbas111➡ https://t.co/ju3tzAxwc8 pic.twitter.com/0H28spZUmm
— ICC (@ICC) January 22, 2019
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.