live
S M L

ICC Test Rankings : 13 साल बाद इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को मिली रैकिंग की 'बादशाहत'

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज pat-cummins ने टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के कैगिसो रबाडा को पीछे छोड़ दिया

Updated On: Feb 17, 2019 07:31 PM IST

FP Staff

0
ICC Test Rankings : 13 साल बाद इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को मिली रैकिंग की 'बादशाहत'

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. ग्लेन मैकग्रा के दुनिया का नंबर एक गेंदबाज रहने के 13 साल बाद कोई ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस मुकाम पर पहुंचा है.

क्रिकेट.क़ॉम. एयू के मुताबिक पैट कमिंस और इंग्लैंड के जिमी एंडरसन ने साउथ अफ्रीका के कैगिसो रबाडा को पीछे छोड़ दिया है. साउथ अफ्रीका को शनिवार को ही श्रीलंका के खिलाफ डरबन में पहले टेस्ट मैच में अप्रत्याशित पराजय का सामना करना पड़ा था. जिमी एंडरसन दूसरे स्थान पर आ गए हैं जबकि कैगिसो रबाडा तीसरे स्थान पर पिछड़ गए हैं. डरबन टेस्ट मैच में रबाडा ने 145 रन देकर केवल तीन विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें- ICC Test Rankings : श्रीलंकाई बल्लेबाज कुशल परेरा ने लगाई 58 पायदान की छलांग

ग्लेन मैकग्रा फरवरी 2006 में गेंदबाजों टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बने थे. उसके बाद मिचेल जॉनसन 2009 में गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर दो गेंदबाज बने थे. इसके बाद से कोई भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शीर्ष स्थानों में जगह नहीं बना सका था.भारतीय गेंदबाजों में रवींद्र जडेजा 794 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. रविचंद्रन अश्विन भी शीर्ष दस में शामिल हैं, वह 763 अंकों के साथ दसवें स्थान पर काबिज हैं.

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (गेंदबाज)

1 पैट कमिंस- ऑस्ट्रेलिया- 878 अंक

2 जिमी एंडरसन- इंग्लैंड- 862

3 कैगिसो रबाडा- साउथ अफ्रीका - 849

4 वर्नोन फिलैंडर- साउथ अफ्रीका- 821

5 रवींद्र जडेजा- भारत-794

6 ट्रेट बोल्ट- न्यूजीलैंड- 771

7 जेसन होल्डर - वेस्टइंडीज-770

7 मोहम्मद अब्बास- पाकिस्तान- 770

9 टिम साउथी- न्यूजीलैंड - 767

10 रविचंद्रन अश्विन- भारत- 763

ये भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट को हिट करने के लिए चाहिए डरबन जैसे मैच और ऐसे स्टार 'एक्स्ट्रा कलाकार'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi