टेस्ट क्रिकेट में आईसीसी टीम रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पर मौजूद भारत के पास वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने का मौका है. लेकिन इसके लिए उसे अभी नंबर एक साउथ अफ्रीका को डरबन में एक फरवरी से शुरू होने वाली छह वनडे मैचों की सीरीज में बड़े अंतर से हराना होगा.
विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम अगर इस सीरीज में 4-2 या इससे बेहतर अंतर से जीत दर्ज करती है तो वह शीर्ष पर पहुंच जाएगी. दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका को शीर्ष स्थान बरकरार रखने के लिए सीरीज केवल ड्रॉ करानी होगी. लेकिन अगर साउथ अफ्रीका 5-1 या बेहतर अंतर से जीत दर्ज करता है तो भारत तीसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड से दशमलव में गणना करने पर पीछे खिसक जाएगा.
साउथ अफ्रीका के अभी 121, जबकि भारत के 119 अंक हैं. इंग्लैंड 116 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. वनडे टीम रैंकिंग में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दो पायदान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गया है. इंग्लैंड ने उससे पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीती थी.
इस बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 876 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (872) दूसरे स्थान पर हैं. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (823), रोहित शर्मा (816) और पाकिस्तान के बाबर आजम (813) का नंबर आता है. महेंद्र सिंह धोनी एक पायदान नीचे 13वें स्थान पर खिसक गए हैं. उनसे एक पायदान नीचे शिखर धवन हैं.
गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह (728 अंक) शीर्ष पर काबिज इमरान ताहिर (743) और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (729) के बाद तीसरे स्थान पर हैं. बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल 643 अंकों के साथ दसवें स्थान पर हैं.
आईसीसी वनडे ऑलराउंडरों की सूची में कोई भी भारतीय शीर्ष दस में शामिल नहीं है. इसमें बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं. उनके बाद पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी का नंबर आता है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए सरकार ने करोल बाग के होटलों की जांच कराई है, 13 फरवरी को दिल्ली सरकार की एक टीम ने 23 होटलों की जांच की, इसमें से 13 होटल मानकों पर खरे नहीं उतरे
वाराणसी से लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर और टुंडला जंक्शन से 18 किलोमीटर पहले अचानक खराबी आ गई
15 फरवरी के दिन ही अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी
RP-SG Sports honour Awards शनिवार को आयोजित होना था, कोहली की फाउंडेशन की है भागीदारी
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से क्राउन प्रिंस की यात्रा एक दिन देर से होने से बात कही गई हालांकि ऐसा क्यों हुआ उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई