live
S M L

ICC Men’s ODI Team Rankings : न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर पहुंचा, भारत दूसरे स्थान पर बरकरार

बांग्लादेश को सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर न्यूजीलैंड आईसीसी की ताजा वनडे अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में फिर से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है

Updated On: Feb 20, 2019 05:11 PM IST

FP Staff

0
ICC Men’s ODI Team Rankings : न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर पहुंचा, भारत दूसरे स्थान पर बरकरार

बांग्लादेश को सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर न्यूजीलैंड आईसीसी की ताजा वनडे अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में फिर से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. टिम साउथी के छह विकेट और रॉस टेलर के रिकॉर्ड अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने तीसरे और अंतिम वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में बुधवार को डुनेडिन में बांग्लादेश को 88 रन से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.

आईसीसी के अनुसार न्यूजीलैंड इससे पहले भारत से पांच मैचों की सीरीज 1-4 से गंवाने के कारण चौथे स्थान पर खिसक गया था. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले वो 111 अंक लेकर चौथे स्थान पर था. वह दशमलव के आधार पर साउथ अफ्रीका से पीछे था. उसे बांग्लादेश के खिलाफ जीत से एक अंक मिला और अब वह साउथ अफ्रीका (111 अंक) को पीछे छोड़ने में सफल रहा.

ये भी पढ़ें- पुलवामा अटैक पर युजवेंद्र चहल का बड़ा बयान, बोले-अब वक्त है आर-पार ही लड़ाई का

न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर मौजूद भारत (122 अंक) से दस अंक पीछे हैं. इंग्लैंड 126 अंकों से साथ टीम रैंकिंग में शीर्ष पर है. बांग्लादेश को तीन अंकों का नुकसान हुआ और उसके अब 90 अंक हैं, लेकिन वह सातवें स्थान पर बना हुआ है. पाकिस्तान (102) और ऑस्ट्रेलिया (100) क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर हैं.

वनडे अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग

1 इंग्लैंड- 126 अंक

2 भारत - 122

3 न्यूजीलैंड- 122

4 साउथ अफ्रीका- 111

5 पाकिस्तान- 102

6 ऑस्ट्रेलिया- 100

7 बांग्लादेश- 100

8 श्रीलंका- 78

9 वेस्टइंडीज- 72

10 अफगानिस्तान- 67

ये भी पढ़ें- पाक कप्तान सरफराज अहमद से ‘भ्रष्ट संपर्क’ करने वाले कोच पर दस साल का बैन

(फोटो साभार- आईसीसी ट्विटर हैंडल)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi