live
S M L

तो क्या अब चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को कभी नहीं हरा पाएगी टीम इंडिया !

चैंपिंयस ट्रॉफी को बंद कर सकती है आईसीसी

Updated On: Jun 20, 2017 04:14 PM IST

FP Staff

0
तो क्या अब चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को कभी नहीं हरा पाएगी टीम इंडिया !

भले ही चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले ने लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हों. भले ही भारतीय फैंस साल 2021 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने का ख्वाब देख रहे हों. लेकिन इस बात की पूरी गुंजाइश है चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से मिली हार का बदला अब टीम इंडिया कभी नहीं चुका पाएगी.

जी हां आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन का कहना है कि इंग्लैंड में खेली गयी यह चैंपियंस ट्रॉफी, आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी साबित हो सकती है. रिचर्डसन के मुताबिक हालांकि अभी तक तो 2021 में भारत में अगली चैंपियंस ट्रॉफी, आईसीसी को योजनाओं में शामिल है लेकिन इसे बीच में खत्म भी किया जा सकता है.

लंदन में आईसीसी की सालाना बैठक के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए रिचर्डसन ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी वनडे क्रिकेट के वर्ल्डकप के जैसा ही टूर्नामेंट है. और जब हर चार साल बाद वर्ल्डकप होता है तो इसे क्यों जारी रखा जाए. रिचर्डसन के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी की जगह पर हर दो साल में टी 20 वर्ल्डकप का आयोजन कराया जा सकता है. उनका मानना है कि टी 20 वर्ल्डकप के जरिए ज्यादा देशों की टीमों  को उसमें शामिल किया जा सकता है.

उनका कहना है कि आईसीसी टी20 वर्ल्डकप को और ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिए इसमे 20 टीमों को शामिल कर सकती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi