live
S M L

IND vs AUS: धोनी के एक पारी ने दी आईसीसी को यह बड़ा चैलेंज कबूलने की हिम्मत!

एडिलेड में धोनी की मैच जिताऊ पारी ने भारत को दिला दी है सीरीज में 1-1 की बराबरी

Updated On: Jan 16, 2019 06:26 PM IST

FP Staff

0
IND vs AUS: धोनी के एक पारी ने दी आईसीसी को यह बड़ा चैलेंज कबूलने की हिम्मत!

मौजूदा वक्त इंटरनेट का वक्त है. सोशल मीडिया पर इंटरनेट की मदद ने रोज नए-नए अभियान या फिर चेलैंज चलते है जिनमें से कुछ बेहद पॉपुलर हो जाते है. ऐसा ही एक चेलैंज इन दिनों #10YearChallenge के नाम से इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है.

इस चेलैंज के तहत सोशल मीडिया पर लोग अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर को मौजूदा तस्वीर के साथ पोस्ट कर रहे हैं. इन पोस्ट को खूब लाइक्स भी मिल रहे हैं और अब इसी चेलैंज के तहत आईसीसी  ने भी जमकर ट्वीट किए हैं.

दुनिया भर में क्रिकेट को चलाने वाली आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं  जो बताती है कि 10 साल पहले जो खिलाड़ी जिस अंदाज में खेलते थे उनका वह अंदाज अब भी बरकरार है.

इस तरह के एवरग्रीन खिलाड़ियों  में  भारत के एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम सबसे ऊपर है. मंगलवार के एडिलेड मे जैसे ही धोनी ने मैच जिताऊ पारी खेली वैसे ही आईसीसी ने 10 साल पुरानी उनकी तस्वीर को इस बार की तस्वीर के साथ जोड़ते हुए ट्वीट कर दिया.

 

 

आईसीसी ने धोनी के अलावा और भी कुछ क्रिकेटर्स की तस्वीरें पोस्ट ही है.

 

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi