live
S M L

सनत जयसूर्या पर आईसीसी ने लगाया दो साल का प्रतिबंध

आईसीसी ने उनपर एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है

Updated On: Feb 26, 2019 08:02 PM IST

FP Staff

0
सनत जयसूर्या पर आईसीसी ने लगाया दो साल का प्रतिबंध

श्रीलंका के महान ऑलराउंडर खिलाड़ी सनथ जयसूर्या पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से दो साल के लिए बैन लगा दिया गया है. आईसीसी ने उनपर एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. आईसीसी ने मंगलवार को सख्त फैसला सुनाते हुए उन्हें दो साल के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से प्रतिबंधित किया है. उन्हें आईसीसी के नियम- आर्टिकल 2.4.6 (आईसीसी की जांच में सहयोग ना करना) और आर्टिकल 2.4.7 (आईसीसी की जांच में बाधा डालना व सबूतों के साथ छेड़छाड़) के तहत दोषी पाया गया है.

आईसीसी के इस फैसले को अब सनथ जयसूर्या ने भी मान लिया है. आईसीसी के जनरल मैनेजर (एसीयू) एलेक्स मार्शल ने कहा, 'इस नियम के तहत मिली सजा ये दर्शाती है कि आईसीसी की जांच में सहयोग करना कितना महत्वपूर्ण है. ये कोड क्रिकेट में भ्रष्टाचार दूर करने व उसकी जांच में सहयोग करने के लिए अहम है.'जयसूर्या श्रीलंका की 1996 विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य थे. इसके बाद वह दो बार चयनसमिति के अध्यक्ष भी रहे. श्रीलंकाई क्रिकेट में बड़े स्तर पर फैले भ्रष्टाचार की आईसीसी की जांच के दौरान जयसूर्या से पूछताछ की गयी थी. जयसूर्या को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi