अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हॉन्ग कॉन्ग के तीन खिलाड़ियों नदीम अहमद, इरफान अहमद और हजीब अमजद पर 2014 में कथित मैच फिक्सिंग में शामिल होने के लिए भ्रष्टाचार निरोधी नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं. नदीम अहमद तो पिछले महीने एशिया कप में भारत के खिलाफ खेले थे. आईसीसी ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया कि इन तीनों खिलाड़ियों पर 19 आरोप लगे हैं.
तीनों खिलाड़ियों हसीब अमजद तथा नदीम और उनके भाई इरफान अहमद पर एसीयू संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. ये तीनों खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल के हैं. इनमें बाएं हाथ के स्पिनर नदीम का नाम प्रमुख है. उन्होंने भारत के खिलाफ 18 सितंबर को एशिया कप मैच के दौरान दस ओवर किए थे, जिनमें उन्होंने 39 रन दिए, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला. इरफान और हसीब क्रमश: 2014 और 2016 में हॉन्ग कॉन्ग की तरफ से खेले थे.
इरफान पर मैच फिक्सिंग के लिए नौ खास आरोप लगाए गए हैं. आईसीसी ने उन्हें अप्रैल 2016 से निलंबित कर रखा है. नदीम और हसीब पर आईसीसी संहिता की पांच धाराओं के अंतर्गत आरोप लगाए गए हैं. इन सभी खिलाड़ियों को जांच पूरी न हो जाने तक अस्थायी तौर से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इन खिलाड़ियों के पास अपने ऊपर लगे आरोपों पर पक्ष रखने के लिए आठ अक्टूबर से 14 दिन का समय दिया गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.