उम्दा बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. ग्रुप ए के मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 87 रन से हराया.
इंग्लैंड के 311 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लियम प्लंके( :55 रन पर चार विकेट), आदिल रशीद (47 रन पर दो विकेट) और जैक बॉल (31 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम कप्तान केन विलियमसन (87) के अर्धशतक के बावजूद 44.3 ओवर में 223 रन पर ढेर हो गई. विलियमसन ने मार्टिन गप्टिल (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 62, जबकि रॉस टेलर (39) के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
इससे पहले इंग्लैंड ने जो रूट (64), जोस बटलर (नाबाद 61), एलेक्स हेल्स (56) और बेन स्टोक्स (48) की पारियों की बदौलत 49.3 ओवर में 310 रन बनाए. रूट ने सलामी बल्लेबाज हेल्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 और स्टोक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की. बटलर (48 गेंद में दो छक्के और दो चौके) ने अंतिम ओवरों में ताबतोड़ बल्लेबाजी करने के अलावा लियम प्लंकेट (15) के साथ सिर्फ पांच ओवर में 49 रन जोड़कर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया.
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पिछली 13 पारियों में 11वीं बार 300 से अधिक का स्कोर बनाया था. न्यूजीलैंड की तरफ से कोरी एंडरसन (55 रन पर तीन विकेट), एडम मिल्न (79 रन पर तीन विकेट) और टिम साउदी (44 रन पर दो विकेट) ने प्रभावित किया.
इस जीत से इंग्लैंड दो मैचों में दो जीत से चार अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि न्यूजीलैंड के दो मैचों बाद एक बेनतीजा मैच से एक अंक है और वह चार टीमों के ग्रुप में अंतिम स्थान पर है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही. टीम ने पहले ओवर में ही ल्यूक रोंकी (00) का विकेट गंवा दिया जिन्हें जैक बॉल ने बोल्ड किया.
Congratulations to Player of the Match @JakeBall! #ENGvNZ #CT17 pic.twitter.com/CYsfTYHFDI
— ICC (@ICC) June 6, 2017
गप्टिल ने सातवें ओवर में बॉल पर पारी के पहले दो चौके मारे. विलियमसन ने भी बॉल और मार्क वुड पर चौके मारे. दोनों ने 13वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किय. गप्टिल 27 रन पर आउट हुए.
विलियमसन और रोस टेलर ने इसके बाद पारी को संभाला. न्यूजीलैंड के 150 रन 28वें ओवर में पूरे हुए. वुड ने हालांकि 31वें ओवर में विलियमसन को विकेटकीपर बटलर के हाथों कैच कराके इंग्लैंड को करारा झटका किया. उन्होंने 98 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके मारे.
न्यूजीलैंड को अंतिम 10 ओवर में जीत के लिए 113 रन की दरकार थी जो उसके लिए मामूमकिन साबित हुआ. राशिद ने मिचेल सेंटनर (03) को पगबाधा किया जबकि प्लंकेट ने कोरी एंडरसन (10), एडम मिल्न (10) और टिम साउदी (02) को पवेलियन भेजकर टीम को जीत दिलाई.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.