live
S M L

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : न्यूजीलैंड पर जीत के साथ इंग्लैंड सेमीफाइनल में

इंग्लैंड ने बनाए 310 रन, न्यूजीलैंड 223 पर ढेर

Updated On: Jun 06, 2017 11:47 PM IST

Bhasha

0
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : न्यूजीलैंड पर जीत के साथ इंग्लैंड सेमीफाइनल में

उम्दा बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. ग्रुप ए के मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 87 रन से हराया.

इंग्लैंड के 311 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लियम प्लंके( :55 रन पर चार विकेट), आदिल रशीद (47 रन पर दो विकेट) और जैक बॉल (31 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम कप्तान केन विलियमसन (87) के अर्धशतक के बावजूद 44.3 ओवर में 223 रन पर ढेर हो गई. विलियमसन ने मार्टिन गप्टिल (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 62, जबकि रॉस टेलर (39) के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

इससे पहले इंग्लैंड ने जो रूट (64), जोस बटलर (नाबाद 61), एलेक्स हेल्स (56) और बेन स्टोक्स (48) की पारियों की बदौलत 49.3 ओवर में 310 रन बनाए. रूट ने सलामी बल्लेबाज हेल्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 और स्टोक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की. बटलर (48 गेंद में दो छक्के और दो चौके) ने अंतिम ओवरों में ताबतोड़ बल्लेबाजी करने के अलावा लियम प्लंकेट (15) के साथ सिर्फ पांच ओवर में 49 रन जोड़कर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया.

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पिछली 13 पारियों में 11वीं बार 300 से अधिक का स्कोर बनाया था. न्यूजीलैंड की तरफ से कोरी एंडरसन (55 रन पर तीन विकेट), एडम मिल्न (79 रन पर तीन विकेट) और टिम साउदी (44 रन पर दो विकेट) ने प्रभावित किया.

इस जीत से इंग्लैंड दो मैचों में दो जीत से चार अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि न्यूजीलैंड के दो मैचों बाद एक बेनतीजा मैच से एक अंक है और वह चार टीमों के ग्रुप में अंतिम स्थान पर है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही. टीम ने पहले ओवर में ही ल्यूक रोंकी (00) का विकेट गंवा दिया जिन्हें जैक बॉल ने बोल्ड किया.

 

गप्टिल ने सातवें ओवर में बॉल पर पारी के पहले दो चौके मारे. विलियमसन ने भी बॉल और मार्क वुड पर चौके मारे. दोनों ने 13वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किय. गप्टिल 27 रन पर आउट हुए.

विलियमसन और रोस टेलर ने इसके बाद पारी को संभाला. न्यूजीलैंड के 150 रन 28वें ओवर में पूरे हुए. वुड ने हालांकि 31वें ओवर में विलियमसन को विकेटकीपर बटलर के हाथों कैच कराके इंग्लैंड को करारा झटका किया. उन्होंने 98 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके मारे.

न्यूजीलैंड को अंतिम 10 ओवर में जीत के लिए 113 रन की दरकार थी जो उसके लिए मामूमकिन साबित हुआ. राशिद ने मिचेल सेंटनर (03) को पगबाधा किया जबकि प्लंकेट ने कोरी एंडरसन (10), एडम मिल्न (10) और टिम साउदी (02) को पवेलियन भेजकर टीम को जीत दिलाई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi