क्या किसी बल्लेबाज को यह पता नहीं चलेगा कि उसके बल्ले से गेंद लगी है? कम से कम बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के मामले में तो यह सवाल पूछा जाता है. ऐसा अक्सर होता है कि बल्ला जब जमीन पर लगे, उसी वक्त गेंद भी निकले. ऐसे में कई बार गलतफहमी हो जाती है. लेकिन बल्ला जमीन से दूर हो, गेंद बल्ले का किनारा लेकर पैड पर लगे, तो भी क्या बल्लेबाज को पता नहीं चलेगा?
बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में ऐसा ही हुआ. मुशफिकुर रहीम आउट हुए तो पहली नजर में लगा कि वो ठीक स्टंप के सामने हैं. रहीम भी सीधे पवेलियन चले गए. लेकिन कुछ देर बाद जब एक्शन रीप्ले दिखा, तो किसी को कुछ समझ नहीं आया. यहां तक कि कमेंटटर्स को भी, जो उस वक्त कमेंटरी कर रहे थे.
Mushfiqur fell LBW to Moises Henriques with no review taken, but replays suggest a fine inside edge
WATCH: https://t.co/HKV4c0rgGU pic.twitter.com/KqiFFNJBgD— ICC (@ICC) June 5, 2017
दरअसल हुआ ये कि पारी का 17वां ओवर था. हेनरिकेस गेंदबाजी कर रहे थे. उनके ओवर की दूसरी गेंद थी. गेंद एंगल बनाती हुई आ रही थी. मिडिल और ऑफ स्टंप पर थी. रहीम के पैड पर लगी. अंपायर को कोई दुविधा नहीं हुई उंगली उठाने में. उंगली उठी और रहीम सिर झुकाए पवेलियन चले गए.
कुछ देर बाद रीप्ले दिखाया गया. इससे साफ था कि गेंद पैड पर लगने से पहले बैट पर लगी थी. ऐसे में रहीम रिव्यू ले सकते थे. आईसीसी के इवेंट में रिव्यू होता है. रहीम रिव्यू लेते तो बच जाते. वो बच जाते तो शायद बांग्लादेश की पारी इतनी जल्दी नहीं सिमटती. लेकिन ये सवाल बना हुआ है कि आखिर कैसे बल्लेबाज को पता नहीं चला कि गेंद बल्ले से लगकर पैड पर लगी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.