live
S M L

पाक से नहीं खेले, भारत की विश्व कप में जगह पर खतरा

तीन मैचों की सीरीज जीतने पर मिलती विश्व कप में सीधी जगह

Updated On: Nov 23, 2016 06:10 PM IST

FP Staff

0
पाक से नहीं खेले, भारत की विश्व कप में जगह पर खतरा

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ने महिला क्रिकेट को परेशानियों में डाल दिया है. विश्व कप मे सीधे प्रवेश पाने का उनका मौका छिन गया है. यह खबर ऐसी है, जिससे पुरुष क्रिकेट टीम जुड़ी होती, तो हाहाकार मचा होता.

मुद्दा कुछ यूं है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच खेलने थे. ये मैच एक अगस्त से 31 अक्टूबर के बीच होने थे. पाकिस्तान को मेजबानी करनी थी.

पाकिस्तान के साथ भारत के जिस तरह के संबंध हैं और वहां जो हालात हैं, उनमें सीरीज न खेलने का फैसला हुआ. नतीजा ये हुआ कि भारत को टॉप चार मे जगह बनाकर 2017 के विश्व कप में खेलने का जो मौका मिलता, वो अब नहीं मिल पाएगा. अब उसे क्वालिफाइंग टूर्नामेंट खेलना होगा.

मुद्दा पाकिस्तान में खेलने को लेकर

सोचा जा सकता है कि अगर इस तरह का फैसला पुरुष टीम के लिए होता, तब क्या होता. पहला मुद्दा पाकिस्तान में खेलने को लेकर है. लेकिन वहां कोई टीम जाना नहीं चाहती. लेकिन हम सब जानते हैं कि पाकिस्तान न्यूट्रल जगहों पर खेलने के लिए तैयार है. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि उन्होंने सरकार से पूछा, जहां से कोई जवाब नहीं आया. इसी वजह से फैसला करना पड़ा कि मैच से हट जाया जाए.

भारत ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध न रखने का फैसला किया है. भले ही भारतीय टीम ने 2012 के बाद कोई आपसी सीरीज नहीं खेली हो, लेकिन ये घोषणा बीसीसीआई की तरफ से उड़ी हमले के बाद हुई, जो सितंबर के दूसरे पखवाड़े में हुआ था. सवाल यही है कि अगर पुरुष टीम की क्वालिफाइंग के लिए भी इसी तरह का फॉरमेट होता, तो भी क्या ऐसा ही फैसला होता? भले ही सीरीज द्विपक्षीय हो, लेकिन इसका नतीजा विश्व कप की जगह को लेकर था.

अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी

भारतीय पुरुष टीम 2016 में पाकिस्तान से खेल चुकी है. उसको अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी में फिर खेलना है. बीसीसीआई ने आईसीसी से गुजारिश भी की थी कि पाकिस्तान और भारत को एक ग्रुप में न रखा जाए. हालांकि बीसीसीआई को भी पता है कि ऐसा सुनिश्चित कर पाना संभव नहीं है.

महिला क्रिकेट को लेकर जो फैसला हुआ है, उसकी वजह से आईसीसी ने पाकिस्तान को हर मैच के लिए दो अंक दे दिए हैं. आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि भारत और पाकिस्तान के नाजुक संबंधों के बारे में टेक्निकल कमेटी को पता है, लेकिन बीसीसीआई ने सीरीज में हिस्सा न लेने के लिए स्वीकार करने लायक वजह नहीं दी है. भारत के हटने की वजह से आईसीसी ने मान लिया कि पचास ओवर में भारत ने जीरो रन बनाए. इसी को ध्यान में रखते हुए नेट रन रेट भी तय किया गया.

भारतीय टीम अभी वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज जीतकर अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है. पाकिस्तान से खेलकर अब वे दो मैच जीत जाते, तो विश्व कप मे सीधा स्थान मिलता. अब दस टीमों के क्वालिफायर में हिस्सा लेना होगा, जो अगले साल फरवरी में खेला जाएगा. यहां से टॉप चार टीम जून में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेंगी.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi