live
S M L

अंडर19 वर्ल्डकप, भारत बनाम पाकिस्तान,सेमीफाइनल HIGLIGHTS: पाकिस्तान पर बड़ी जीत के साथ फाइनल में भारत

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रन बनाए, पाकिस्तान 9 रनों पर ऑल आउट HIGLIGHTS-under-19-world-cup-2018-semifinal-india-vs-pakistan-in-christchurch-score-and-updates-the-battle-for-finale-ticket

| January 30, 2018, 11:51 AM IST

FP Staff

0
69 / 10 Overs29.3 R/R2.33 Fours4 Sixes1 Extras5

Match Status: Match Ended

Match Result: India Under-19 beat Pakistan Under-19 by 203 runs

Batsman Status R B 4s 6s
Muhammad Musa 11 14 1 1

हाइलाइट

Jan 30, 2018

  • 09:21(IST)

    भारत ने मैच 203 रनों से जीता, इसके साथ ही भारत अब तीन फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेलेगा

  • 09:17(IST)

    मैच का आखिरी विकेट भी अपने नाम करके इशान ने पांच विकेट पूरे किए. अर्शद इकबाल एक रन बनाकर कैच आउट हुए

  • 09:12(IST)

    अनुकूल रॉय ने आखिरकार साद खान की पारी अंत किया. 29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश में साद का बैलेंस बिगला और एक पैर क्रीज के बाहर रहा. हार्विक ने बिना कोई गलती किए उन्हें स्टंप किया.

  • 09:09(IST)

    साद खान और मोहम्मद मूसा  बड़े शॉट खेलकर हार का फासला कम करने की कोशिश कर रहे हैं

  • 09:08(IST)

    भारत 25वें ओवर की आखिरी  गेंद पर मोहम्मद मूसा का कैच शॉ ने ड्रॉप कर दिया . शिवा सिंह के हाथों से एक और विकेट का मौका छूट गया.

  • 09:04(IST)

    पाकिस्तान को आठवां झटका, शाहीन आफरीदी शिवा सिंह की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हो गए. शाहीन नें 11 गेंदे खेली लेकिन वह अपना खाता भी नहीं खोल सके

  • 08:53(IST)

    हसन खान भी बड़े शॉट लगाने की कोशिश में रियान पराग का निशाना बने. एक बार फिर शानदार फील्डिंग करते हुए शुभमन गिल ने शादार कैच पकड़ा. सातवें विकेट के बाद पाकिस्तान की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी है

  • 08:42(IST)

    पाकिस्तान के नाजिर ने भी अपना विकेट खोया, नाजिन 39 गेंदों में 18 रन बनाकर कैचनआउट हुए. भारत को छठी सफलता. इस विकेट के बाद पाकिस्तान के लिए मैच में वापसी लगभग नामुमकिन है. भारत ने मैच पर पूरी तरह अपनी पकड़ बना ली है

  • 08:28(IST)

    पाकिस्तान भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने कुछ कर नहीं पा रहे है. एक तरफ इशान विकेट निकाल रहे हैं वहीं बाकी गेंदबाज दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं

  • 08:18(IST)

    भारत मुकाबला जल्दी खत्म करने की कोशिश में है वहीं पाकिस्तान एक ठोस साझेदारी की तलाश में है इस वक्त

  • 08:10(IST)

    पाकिस्तान को चौथा झटका, अहमद आलम इशान का चौथी विकेट बने, 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर खराब शॉट खेला आलम ने और कप्तान शॉ ने बिना कोई गलती किए कैच लपका और भारत को चौथी सफलता दिलाई
     

  • 08:05(IST)

    शुरुआती झटकों के बाद पाकिस्तान अब संभल कर खेल रहा है, दोनों के बीच 33 गेदों में आठ रनों की साझेदारी हो चुकी है

  • 07:47(IST)

    पाकिस्तान को तीसरा झटका, एक बार फिर इशान पोरेल को मिली सफलता. अली जारयाब नौ गेदों में एक ही रन बना पाए. बल्ले के बाहरी किनीरे से गेंद लगकर स्लिप पर खड़े पृथ्वी शॉके हाथों में चली गई
     

  • 07:42(IST)

    भारत को दूसरी सफलता, बल्लेबाज इमरान शाह भी ईशान का निशाना बने. उनका कैच कप्तान पृथ्वी शॉ ने लिया. इमरान 14 गेदों में मात्र एक रन बना पाए

  • 07:34(IST)

    पांचवां ओवर करने आए मावी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेडन ओवर डाला. यह उनका लगातार तीसरा मेडन ओवर रहा मैच का

  • 07:31(IST)

    इशान पोरेल ने भारत को पहली सफलता दिलाई, तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर जैद ने डीप मिड विकेट पर शॉट खेला और शिवम मावी ने शानदार कैच लपक लिया.जैद सात रन बनाकर पवेलियन लौटे

  • 07:20(IST)

    पाकिस्तान की पारी की शुरुआत करने आए हैं इमरान शाह और मोहम्मद जैद, वहीं भारत की ओर से शिवम मावी ने मेडन ओवर के साथ शुरुआत की है
     

  • 06:46(IST)

    भारतने 50 ओवर में 272 रन बनाकर पाकिस्तान को 273 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत ने इस दौरान नौ विकेट खोए लेकिन वह पूरे 50 ओवर खेलने में कामयाब रही.  भारत की घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की कमजोर बल्लेबाजी के लिए यह आसान नहीं होने वाला है

  • 06:41(IST)

    49वें ओवर की पांचवीं गेंद पर नए बल्लेबाज इशान पोरेल ने शुभमन गिल को एकरन देकर स्ट्राइक दी और आखिरकार शुभमन ने नो बॉल पर दो लकेर अपना शतक पूरा किया. 93 गेंदों में बनाए अपने इस शतक से की बदौलत शुभमन ने टीम को पचास ओवर में 272 रनों का लक्ष्य देने में मदद की

  • 06:38(IST)

    नए बल्लेबाज शिवासिंह भी शुभमन का साथ नहीं देपाएऔर एक रन बनाकर चलते बने
     

  • 06:34(IST)

    शिवम मावी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और 10 रन बनाकर मोहम्मद मूसा का शिकार बने

  • 06:25(IST)

    भारत को सातवां झटका, कमलेश नागरकोटी एक रन बनाकर ही लौट गए, पाकिस्तान के रफ्तार किंग शाहीन आफरीदी ने उन्हें बोल्डकर अपना पहला विकेट हासिल किया.

  • 06:12(IST)

    पाकिस्तान को आखिरकार विकेट हासिल हुआ जिसकी उन्हें जरूरत थी.अनुकूल रॉय 35 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए, उनका कैच  भी रोयननाजिर ने पकड़ा.उनकीजगह अब क्रीजपर आ रहे हैं कमलेश नागरकोटी

  • 06:08(IST)

    59 गेंदो में अनुकूल और शुभमन के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है, पाकिस्तान की ओर से अर्शद इकबाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटकें हैं

  • 05:53(IST)

    40 ओवर के बाद अनुकूल और शुभमन की 37 रनों की साझेदारी से भारत के 200 रन पूरे हो गए है, भारत के लिए जरूरी है कि यह जोड़ी टिके रहे ताकि एक बड़ स्कोर खड़किया जा सके

  • 05:41(IST)

    शुभमन गिल को अनुकूल रॉय का अच्छा साथ मिल रहा है, भारत को यहां एक मजबूत साझेदारी की जरूरत होगी

  • 05:40(IST)

    शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया, 57 गेदों में उन्होंने अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया,इस टूर्नामेंट में वह अब तक50 से कमके स्कोर पर आउट नहीं हुए हैं
     

  • 05:22(IST)

    भारत की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं, अभिशेक शर्मा 33 ओवर की पहली ही गेंद पर कैच आउ हो गए. अर्शद इकबाल की गेंद पर उन्होंने शॉट खेला आर गेंद रोयल के हाथों में गई. पांच रन बनाकर वह वापस लौट गए हैं

  • 05:18(IST)

    इस वक्त 32वां ओवर चल रहा हैं, पिछले पांच ओवर में भारत ने 20 रन बनाए हैं वहीं दो विकेट खोए हैं

  • 05:17(IST)

    क्रीज पर अब अभिषेक शर्मा आए हैं, पिछले मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी, इस वकेत उन्हें शुभमन के साथ देने की जरूरत है

अंडर19 वर्ल्डकप, भारत बनाम पाकिस्तान,सेमीफाइनल HIGLIGHTS: पाकिस्तान पर बड़ी जीत के साथ फाइनल में भारत

भारत की अंडर 19 टीम आज विश्व कप सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी.

तीन बार की चैंपियन भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी चारों मैच जीते हैं. इसमें बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल शामिल है.

दो बार की विजेता पाकिस्तान का सफर उतार चढाव भरा रहा है. उसे पहले ही मैच में अफगानिस्तान ने हराया लेकिन उसके बाद पाकिस्तान ने लगातार तीन मैच जीते. पिछले दो मैच में उसे हालांकि श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका पर करीबी मुकाबलों में तीन तीन विकेट से जीत मिली.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने निराश किया. मध्यक्रम में अली जरियाब आसिफ ने दो दफे टीम को मुसीबत से निकाला. उसने श्रीलंका के खिलाफ 59 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 74 रन बनाए.

फॉर्म में चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी विरोधी बल्लेबाजों की कमजोरी का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे. विश्व कप में अपने प्रदर्शन के दम पर आईपीएल में लुभावने करार पाने वाले भारतीय युवा खिलाड़ियों के हौसले बुलंद होंगे.

भारतीय बल्लेबाजों को अफरीदी से संभलकर खेलना होगा जो चार मैचों में 11 विकेट ले चुका है. पाकिस्तान ने क्वार्टरफाइनल इसी मैदान पर खेला था लिहाजा हालात से उसकी वाकफियत बेहतर होगी. (इनपुट-भाषा)

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi