Match Status: Match Ended
Match Result: India beat Australia by 137 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Josh Hazlewood | 0 | 4 | 0 | 0 |
Latest Update:और अब बुमराह आज के दिन के खेल का आखिरी ओवर डाल रहे हैं. सामने हैं हैरिस जो एक रन लेकर अब दूसरे छोर पर चले गए. इसी के साथ आज के दिन का खेल खत्म. भारत के 443 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए आठ रन बना लिए हैं. फिंच तीन रन और हैरिस पांच रन पर नाबाद है. . (Rohit Sharma)
The 3rd India vs Australia Test is being telecast on Sony Sports Network. The Australia-India live streaming will take place on sonyliv.com. Click here to know when and where to watch the third Test between Australia and India.
मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट गंवाकर 215 रन बनाए लेकिन इस दिन का सबसे बड़ा आकर्षण सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की 76 रन की पारी रही. सलामी जोड़ी भारत के लिए सीरीज में सिरदर्द बनी हुई थी लेकिन इस नई जोड़ी ने इस मैच ऐसा कमाल दिखाया जो आठ साल पहले हुआ था.
कोहली अपने अर्द्धशतक से तीन रन दूर यानी 47 रन पर खेल रहे है जबकि पुजारा 68 रन पर नाबाद है.
एडिलेड टेस्ट में भारत की जीत हीरो रहे पुजारा ने इस बार भी खूंटा गाढ़ कर बल्लेबाजी की है. हालांकि उनकी स्ट्राइक रेट (34.00) काफी कम रही और यही वजह है कि टीम इंडिया पहले दिन 89 ओवर के खेल में 215 रन ही बना सकी.
बहरहाल टीम इंडिया के पास अब आठ विकेट बाकी है और खुद कप्तान कोहली क्रीज पर मौजूद है. इस मैच में रवींद्र जडेजा के भी टीम में शामिल होने के चलते भारत की बल्लेबाजी में काफी गहराई है लिहाजा उम्मीद की जानी चाहिए कि खेल के दूसरे दिन भारतीय टीम थोड़ी तेजी से रन बनाकर मेजबान टीम को दबाव में लाने की कोशिश करेगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Dec 27, 2018
और अब बुमराह आज के दिन के खेल का आखिरी ओवर डाल रहे हैं. सामने हैं हैरिस जो एक रन लेकर अब दूसरे छोर पर चले गए. इसी के साथ आज के दिन का खेल खत्म. भारत के 443 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए आठ रन बना लिए हैं. फिंच तीन रन और हैरिस पांच रन पर नाबाद है.
रवींद्र जडेजा को अब गेंद थमाई है कोहली ने . शायद यह आज का आखिरी ओवर हो. देखते हैं वह क्या कमाल दिखा पाते हैं. या शायद एक ओवर और बुमराह से कराना चाहते हैं इसी लिए जडेजा से ओवर करवाया ताकि वक्त बचा रहे.
नई बॉल के साथ बुमराह और इशांत की जोड़ी कंगारू सलामी बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ले रही है. चौथा ओवर चल रहा है बुमराह की गेंद हैरिस के हेलमेट से टकराई. पिच पर अनियमित उछाल के चलते हैरिस चकमा ख गए. उन्होंने बाउंसर एक्सपेक्ट की थी लेकिन गेंद उछली नहीं और नीछे झुके हैरिस के हेलमेट पर लगी. बहरहाल कोई नुकसान नहीं.
इशांत के पहले ओवर में दो रन बने. अब यहां रन बनना कोई मसला नहीं है. भारत की कोशिश विकेट निकालने की है और ऑस्ट्रेलिया की टीम हर हालत में अपना विकेट बतचाना चाहती है. जसप्रीत बुमराह दूसरा ओवर डाल रहे हैं.
और अब ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू होने वाली है. सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच और मार्क्स हैरिस क्रीज पर है. भारत की कोशिश आज के बचे हुए ओवर्स में कम से कम एक विकेट निकालने की जरूर होगी. इशांत शर्मा गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं.
और यह विकेट..जडेजा हेजलवुड की गेंद पर विकेट क पीछे लपके गए और इसी के साथ कप्तान विराट कोहली ने पारी घषित कर दी. भारत ने पहली पारी में सात विकेट पर 443 रन बनाए. रोहित शर्मा 114 गेंदों पर 64 रन बनाकर नाबाद रहे. अब कंगारू टीम बल्लेबाजी करने उतरेगी. आज के दिन अब उन्हें सात ओवर बल्लेबाजी करनी होगी.
रवींद्र जडेजा ने आते ही पहली ही गेंद पर जोरदार चौका जड़ा. हेजलवुड की गेंद पर लॉन्गऑन में उठाकर मारा गया शॉट. भारतीय बल्लबाजों के इरादे अब साफ हैं.
और यह विकेट..चौका लगाने के बाद ऋषभ पंत ने अगली बॉल पर उठा कर खेला और उस्मान ख्वाजा ने कैच लपक लिया. 76 गेंदोंपर 39 रन बनाकर पंत हुए आउट . भारत का छठा विकेट गिरा. रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए हैं. पारी अब भी घोषित नहीं हुई है.
नई गेंद ईने के बाद रोहित शर्मा का जोरदार शॉट. स्टार्क की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर की दिशा में बेहतरीन ड्राइव. गेंद सीधी बाउंड्री के बाहर. उसके बाद पंत ने भी झन्नाटेदार शॉट जड़ा. गेंद सीधी स्ट्रेट डाउन द ग्राउंड बाउंड्री के बाहर. भारतयी बल्लेबाज अब तेजी दिखा रहे हैं.
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि कप्तान कोहली कब इस पारी को घोषित करेंगे. ऑस्ट्रेलि.या ने भारत को ऑल आउटकरने की उम्मीद छोड़ दी है शायद. हो सकता है कि थकी हुई कंगारू टीम की बल्लेबाजी को परखने के लिए आज सात-आठ ओवर बाकी रहते पारी घोषित कर दी जाए. लेकिन उससे पहले दोनों बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने होंगे.
आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने नई बॉल लेने का फैसला किया है. यह बहुत कम होता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरी नई बॉल लेनी पड़े. बहरहाल अब खेल में कुछ तेजी आने की उम्मीद की जा सकती है. मिचेल स्टार्क नई गेंद के साथ आगाज कर रहे हैं और पंत ने डीप स्क्वॉयर लेग में तीन रन लेकर उनका स्वागत किया.
और इसी के साथ रोहित शर्मा का अर्द्धशतक पूरा हो गया है. 97 गेंदों पर चार चौकों की मदद से रोहित ने यह फिफ्टी लगाई है. रोहित को इस पारी की सख्त दरकार थी.
फील्ड पर यह साफ दिख रहा रहै कि कंगारू टीम कितनी थकी हुई है. और थके भी क्यों ना . लगभग दो दिन पूरे हो चुके हैं. यही वजह है कि रोहित और पंत के एक-एक कैच ड्रॉप भी हुए हैं. बहरहाल मिचेल मार्श की गेंद पर डीप मिडविकेट में रोहित शर्मा का शानदार चौका और के साथ ही भारतीय टीम ने 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.
और इस बार ऋषभ पंत का कैच छूटा. लायन की गेंद पर लॉन्गऑन की दिशा में पंत ने उठा कर शॉट खला था. पैट कमिंस के पास कैच लपकने का आसान सा मौका था लेकिन उन्होंने उसे गंवा दिया. लग रहा है कि थकान पूरी तरह से कंगारू टीम पर हावी हो रही है.
ऋषभ पंत के बल्ले से दूसरा चौका निकला. डीप स्क्वाॉयर लेग की दिशा में गेंद सीधी बाउंड्री लाइन के बाहर. कंगारू गेंदबाज अब पूरी तरह थके हुए दिख रहे हैं. मिचेल मार्श ने अपना 24वां ओवर जाला है जबकि नैथन लायन 44 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं.
मिचेल मार्श की गेंद पर पंत का पहला बड़ा शॉट. डीप एक्स्ट्रा कवर की दिशा में चौका गया. पंत का पहला चौका. अगली गेंद पर पंत के खिलाफ कॉट बिहाइंड की अपील हुई. अंपायर ने नकारा और मेजबान कप्तान ने रिव्यू ना लेने का फैसला किया.
भारत की पारी के 155 ओवर पूरे हो चुके हैं. यानी अब नई बॉल लेने के लिए पांच ओवर्स का वक्त बचा है. अगर टिम पेन 80 ओवर्स के बाद नई बॉल लेते हैं को फिर देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज किस सोच के साथ खेलते हैं. साथ ही नई बॉल के साथ रोहित शर्मा प्रदर्शन भी लोगों की नजरों में रहेगा. फिलहाल तो इन दोनों तके बीच 36 गेंदों पर 19 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.
इस पारी में भारत ने अब तक काफी धीमी बल्लेबाजी की है. भारत ने 2.50 रन प्रति ओवर की कम से रन बनाए हैं. इस वक्त ऋषभ पंत और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं. दोनों ही बल्लेबाजों की पहचान आक्रामक बल्लेबाज की रही है. ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी कि आज के दिन के बचे हुए खेल में यह दोनों किस सोच के साथ बल्लेबाजी करते हैं. अगर भारत आज ही ऑस्ट्रेलिया को कुछ ओवर खिलाना चाहेगा तो इन दोनों को थोड़ी तेजी से बल्लेबाजी करनी होगी.
अजिंक्य रहाणे अच्छी लय में लग रहे थे लेकिन आज उनक पास अपनी पारी को लंबी खींचने का जो मौका था उसे भुनाने में वह नाकाम रहे. हालांकि भारती बल्लेबाजी अब भी मजबूत है रवींद्र जडेजा का आना अभी बाकी है लेकिन नैथन लायन टी ब्रेक के बाद बड़ी शानदार गेंदबादी कर रहे हैं. रहाणे का विकेट मिलने के बाद उनका हौसला भी जरूर बढ़ा होगा.
आउट, एलबीडब्ल्यू हो गए रहाणे. लायन बॉल को काफी लो रखा और रहाणे पीछे जाकर उसे फ्लिक करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन कामयाब नहीं रहे, 76 गेंदों पर 34 रन बनाकर वह वापस लौटे
टी ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मौका गंवाया. नैथ लायन की गेंद पर रोहित शर्मा का कैच पीटर सिडल ने छोड़ा था. लेकिन इस बार नैथन नहीं चूके. रहाणे को पगबाधा आउट कर दिया. लायन को पहली विकेट मिली 34 रन बनाकर रहाणे हुए आउट. भारत का पांचवां विकेट गिरा. नए बल्लेबाज आए हैं ऋषभ पंत.
चौका, पैट कमिंस के ओवर की पहली गेंद पर रोहित के बल्ले से निकला चौका. स्कावयर लेग की ओर शॉट खेला और बाउंड्री. टी ब्रेक के बाद भारत का पहला चौका
टी ब्रेक के बाद तीन ओवर में केवल चार रन आए. इसके बाद लायन के ओवर दूसरी गेंद पर रोहित चकमा खा गए, एलबीडब्ल्यू की अपील की गई लेकिन बच गए रोहित