live
S M L

Highlights, Pak vs SA, 1st ODI, Cricket Score: पाकिस्तान ने पांच विकेट से जीता मैच

हाशिम अमला ने पहले वनडे में जड़ा शतक

Updated On: Jan 20, 2019 09:42 AM IST

FP Staff

0
267 / 5 Overs49.1 R/R5.43 Fours23 Sixes5 Extras5

Match Status: Match Ended

Match Result: Pakistan beat South Africa by 5 wickets

Batsman Status R B 4s 6s
Mohammad Hafeez 71 63 8 2
Shadab Khan 18 19 1 0
Highlights, Pak vs SA, 1st ODI, Cricket Score: पाकिस्तान ने पांच विकेट से जीता मैच

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट हारी थी टीम चाहती होगी कि फॉर्मेट के साथ-साथ उनके खेल में भी बदलाव आए और उनकी हार का सिलसिला थम जाए. पाकिस्तान ने टीम में नए चेहरों को जगह दी है. फखर जमान और इमाम उल हक के उपर फिर टीम को सही शुरुआत देना का भार होगा. टीम की बल्लेबाजी मोहम्मद हफीज और शोएब मालिक का अनुभव मिलेगी और वह चाहेंगे दोनों टीम को जीत दिलामे अपनी भूमिका निभाए.

एशिया कप में मिली हार के बाद से पाकिस्तान की वनडे टीम पर लगातार सवाल उठाए गए हैं. खुद कोच मिकी आर्थर ने कहा था कि उनकी कार्यकाल में एशिया कप की हार से सबसे बुरा सबक थी. हालंकि इसके बाद  न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-1 से सीरीज बराबरी करने के बाद टीम का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप से पहले अपने लिए सही टीम का संयोजन ढूंढने की कोशिश में टीम में प्रयोग करे रहे हैं. फाफ डू प्लेसि तीसरे टेस्ट में बाहर रहने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. वहीं आमिर ताहिर की वापसी भी टीम को बैलेंस करेगी. हालांकि डेल स्टेन और डी कॉक को टेस्ट सीरीज के बाद वनडे के लिए आराम दिया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi