live
S M L

Highlights, SA vs PAK, 5th ODI at Cape Town: सात विकेट से जीता साउथ अफ्रीका, 3-2 से सीरीज की अपने नाम

pakistan vs south africa : पाकिस्तान की ओर से फखर जमां ने लगाया अर्धशतक, इमाद वसीम चूके

Updated On: Jan 31, 2019 06:31 AM IST

FP Staff

0
241 / 3 Overs40.0 R/R6.02 Fours19 Sixes7 Extras10

Match Status: Match Ended

Match Result: South Africa beat Pakistan by 7 wickets

Batsman Status R B 4s 6s
Faf du Plessis (C) 50 72 3 0
Rassie van der Dussen 50 61 0 3
Highlights, SA vs PAK, 5th ODI at Cape Town: सात विकेट से जीता साउथ अफ्रीका, 3-2 से सीरीज की अपने नाम

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का रोमांच आखिरी मैच तक पहुंच गया है. 2-2 से बराबर हो चुकी सीरीज का निर्णायक मैच केप टाउन में खेला जाएगा. चौथे वनडे मैच में पाकिस्तान ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी. साउथ अफ्रीका ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 13 रन से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली थी.  मेहमान टीम पाकिस्तान ने पांच विकेट से पहला मैच जीतकर सीरीज का विजयी आगाज किया था, लेकिन मेजबान साउथ अफ्रीका ने दूसरा वनडे पांच विकेट से जीतकर मुकाबला बराबर कर दिया.

सीरीज के पहले मैच में हाशिम अमला ने नाबाद शतक जड़ा था और दुसान ने 93 रन की पारी खेली थी, लेकिन पाकिस्तान के इमाम उल हक की 86 रन और हफीज की नाबाद 71 रन की पारी साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ गई थी. जबकि दूसरे मैच में फेलुकवायो के आॅल राउंडर के दम पर मेजबान को आसान जीत मिली. फेलुकवायो ने जहां पहले 22 रन पर चार विकेट लिए, जबकि बाद में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 69 रन की पारी खेली.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi