live
S M L

Highlights, Saina Nehwal vs Carolina Marin, Indonesia Masters Final: सायना ने जीता साल का अपना पहला खिताब, चोट के कारण रिटायर्ड हुई मारिन

हालांकि खिताबी मुकाबले में कैरोलिना मारिन पहले गेम में 10-4 से बढ़त बनाने हुए थी.

| January 27, 2019, 03:46 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Jan 27, 2019

  • 15:16(IST)

    सायना ने कहा कि अब यह अच्छा नहीं हुआ. वह बहुत ​कठिन प्रतियोगी थी  और यह सब बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा.

  • 15:14(IST)

    मारिन अपने दर्द से जूझती नजर आई और मजबूरन उन्हें रिटायर्ड होना पड़ा. हालांकि पहले गेम में उन्होंने 10-4 की एकतरफा बढ़त बना रखी थी. सायना ने कैरोलिना से हाथा मिला. इसी के साथ सायना ने इस साल का अपना पहला खिताब जीत लिया है.

  • 15:09(IST)
  • 15:07(IST)

    अच्छी खबर यह ह कि चोट ज्यादा गंभीर नही हैं. मारिन ने एक अंक और हासिल करके अपनी बढ़त को 10-3 कर दिया है. 

  • 15:05(IST)

    कैरोलिना बेहतरीन लय में है. आक्रामक भी दिख रही है. और ये क्या. वो यहां दर्द से जूझती दिख रही है. 

  • 15:04(IST)

    विश्व चैंपियन के सामने भारतीय चुनौती लगातार संघर्ष कर रही है और यहां मारिन ने सायना पर 8- 2 से बढ़त बना ली थी. इसके बाद सायना की ओर से एक गलती ने ओलिंपिक चैंपियन को एक अंक और तोहफे में दे दिया.

  • 15:03(IST)

    मारिन के 6-1 से आगे होने के बाद सायना से एक अंक हासिल किया, लेकिन मारिन के सामने उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है.

  • 15:01(IST)

    सायना ने शटल को बाहर की ओर हिट किया, जिस वजह से कैरोलिना को सीधे सीधे अंक मिल गए और उन्होंने तोहफे में आए इस अंक से भारतीय खिलाड़ी पर दवाब बना दिया.

  • 14:59(IST)

    और यह भारत के लिए अच्छी शुरुआत नहीं है. मुकाबला शुरू होते ही स्पेनिश खिलाड़ी ने सायना पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और 4 अंक अपने खाते में जोड़े, जबकि सायना सिर्फ एक अंक ही अपने नाम कर पाई. ओलिंपिक चैंपियन ने यहां पर काफी तेजी दिखाई, जिसका जवाब सायना ने पास शायद उस समय तो नहीं था.

  • 14:57(IST)

    मुकाबला शुरू हो गया है.

  • 14:56(IST)
  • 14:55(IST)

    कैरोलिना मारिन और सायना नेहवाल दोनों 11 बार आमने सामने हुई, जिसमें 6 बार कैरोलिना ने विजय प्राप्त की, जबकि 5 बार सायना ने. ​पिछली बार जब दोनों आमने सामने हुई थी तो स्पेनिश खिलाड़ी ने बाजी मारी थी. अब देखना होगा कि क्या भारतीय खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को बराबर कर पाएंगी.

  • 14:52(IST)

    दोनों खिलाड़ी कोर्ट में आ चुकी हैं. सायना ने यहां पर 2009 में खिताब जीता था. 

  • 14:42(IST)

    पुरुष युगल मुकाबला खत्म हो चुका है और अब अगला मुकाबला सायना और कैरोलिना के बीच खेला जाएगा.

  • 14:15(IST)

    भारत की सायना नेहवाल और स्पेन की कैरोलिना मारिन के बीच आज इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय खिलाड़ी की नजर ओलिंपिक चैंपियन को मात देकर इस साल का पहला खिताब अपने नाम करने पर है.

  • 14:11(IST)

    नमस्कार फर्स्टपोस्ट​ हिंदी में आपका स्वागत है.

Highlights, Saina Nehwal vs Carolina Marin, Indonesia Masters Final: सायना ने जीता साल का अपना पहला खिताब, चोट के कारण रिटायर्ड हुई मारिन

सायना नेहवाल ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए चीन की हि बिंगजियाओ को हराकर 350000 डॉलर के इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

सायना पिछली बार भी इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी. उसने छठी वरीयता प्राप्त बिंगजियाओ को 18 - 21, 21 - 12, 21 -18 से हराया.

अब सायना का सामना स्पेन की तीन बार की विश्व चैंपियन और ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन से होगा.

सायना ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण, एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता और डेनमार्क , इंडोनेशिया मास्टर्स तथा सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं. सायना शुरूआत में 0 -2 से पीछे थीं लेकिन उसने कुछ अच्छे स्मैश लगाकर 5 -5 से बराबरी की.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi