live
S M L

Highlights , New Zealand Vs Sri Lanka 3rd ODI: 115 रन से न्यूजीलैंड ने जीता मुकाबला

न्यूजीलैंड के लिए हेनरी निकल्स और रॉस टेलर ने खेली शतकीय पारियां

Updated On: Jan 08, 2019 12:18 PM IST

FP Staff

0
249 / 10 Overs41.4 R/R5.97 Fours21 Sixes7 Extras10

Match Status: Match Ended

Match Result: New Zealand beat Sri Lanka by 115 runs

Batsman Status R B 4s 6s
Lakshan Sandakan 0 1 0 0
Highlights , New Zealand Vs Sri Lanka 3rd ODI: 115 रन से न्यूजीलैंड ने जीता मुकाबला

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में मेहमान टीम के सामने बड़ी चनौती है. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में चार विकेट पर 364 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. मेजबान टीम के लिए रॉस टेलर और हेनरी निकल्स ने जोरदार शतकीय परियां खेली हैं. टेलर ने 131 गेदों पर 137 रन तो निकल्स ने धुंआधार 80 गेंदों पर 124 रन बनाए हैं. निकल्स में 12 चौके और तीन चक्के ज़ड़े .

टेलर और निकल्स के बीच चौथे विकेट के लिए 154 रन की पार्टनरशिप हवई जिसके चलते मेजबान टीम इतन बडा स्कोर खड़ा कर सकी.

न्यूजूलैंड की टीम इस सीरीज में पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी हैं. मेजबान टीम ने पहले मैच 21 रन तो दूसरा मैच 45 रन से जीता था. देखना होगा कि कि. श्रीलंका इस मैच में अना सम्मान बचा पाती है या नहीं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi