live
S M L

highlights Irani Cup, Vidarbha vs Rest of India DAY 2: दिन का खेल खत्म होने तक 85 रन से पिछड़ रहा है विदर्भ

Cricket Score, Irani Cup, Vidarbha vs Rest of India Live: हनुमा विहारी के शतक के बावजूद पहली पारी में 330 रन का स्कोर ही खड़ा कर सकी शेष भारत की टीम

| February 13, 2019, 04:49 PM IST

FP Staff

0
269 / 5 Overs103.1 R/R2.60 Fours28 Sixes3 Extras21

Match Status: Match Ended

Match Result: Rest of India drew with Vidarbha

Batsman Status R B 4s 6s
Akshay Wadkar (W) 10 43 2 0

हाइलाइट

Feb 13, 2019

  • 16:48(IST)

    दूसरे दिन विदर्भ की बल्लेबाजी उस तरीके से प्रदर्शन नहीं कर पाई जैसे की उम्मीद थी. संजय रघुनाथ औऱ गणेश सतीश ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं रहे. इसके बाद लगातार विकेट गिरने से विदर्भ दबाव में आ गई. इसके बाद अक्षय वाडकर और आदित्य सरवटे की साझेदारी ने टीम को ऑलआउट के खतरे से बचाए रखा. शेष भारत की कोशिश होगी कि तीसरे दिन के पहले सेशन में ही वह बचे हुए छह विकेट हासिल करले. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ 85 रनों से पिछड़ रहे थे और क्रीज पर अक्षय वाडकर (50) और अक्षय कारनेवर (15) खेल रहे हैं.

  • 15:25(IST)

    दिन के दूसरे सेशन में विदर्भ ने तीन विकेट खोए. मोहित राले और गणीश सतीश के बाद अक्षय वाडकर और आदित्या सरवटे पारी संभालने की कोशिश कर रहे हैं. विदर्भ अभी भी 159 रन पीछे हैं. शेष भारत की कोशिश होगी की तीसरे सेशन में विदर्भ की पारी को समेट कर लीड हासिल करे

  • 14:31(IST)

    लंच के बाद से संजय और गणेश ने साझेदारी को जारी रखा. वह स्कोर को 146 तक ले गए. संजय ने इस दौरान अपनी अर्धशतक पूरा किया. उन्हें धर्मसिंह ने हुनुमान विहारी के हाथों कैच आउट कराया. इसके फौरन बाद क्रीज पर आए मोहिल काले भी एक रन बनाते ही वापस लौट गए.  

  • 12:11(IST)

    ईरानी कप के दूसरे दिन विदर्भ की टीम लंच कर दो विकेट गंवा चुकी है. सलमी बल्लेबाज और कप्तान फैज फजल 27 रन और  अथर्व 15 रन बनाकर पैवेलियन लौट चुके हैं. विदर्भ का स्कोर दो विकेट पर 106 रन है. दूसरे सलामी बल्लेबाज संजय रघुनाथ 46 रन बनाकर और गणेश सतीश 16 रन बनाकर नाबाद हैं.

  • 09:44(IST)

    नमस्कार, फर्स्टपोस्ट हिंदी पर आपका स्वागत है. ईरानी कप का आज दूसरा दिन है. पहले दिन यानी मंगलवार को शेष भारत की टीम ने 330 रन का स्कोर खड़ा किया. इस पारी में मयंक अग्रवाल के 95 रन और हनुमा विहारी के शतक की अहम भूमिका रही. इसके अलावा बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे. अब विदर्भ की पारी शुरू हो चुकी है. देखना होगा कि क्या रणजी चैंपियन विदर्भ पहल पारी में अहम बढ़त ले पाती है या नहीं.

  • 09:44(IST)

    नमस्कार, फर्स्टपोस्ट हिंदी पर आपका स्वागत है. ईरानी कप का आज दूसरा दिन है. पहले दिन यानी मंगलवार को शेष भारत की टीम ने 330 रन का स्कोर खड़ा किया. इस पारी में मयंक अग्रवाल के 95 रन और हनुमा विहारी के शतक की अहम भूमिका रही. इसके अलावा बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे. अब विदर्भ की पारी शुरू हो चुकी है. देखना होगा कि क्या रणजी चैंपियन विदर्भ पहल पारी में अहम बढ़त ले पाती है या नहीं.

highlights Irani Cup, Vidarbha vs Rest of India DAY 2: दिन का खेल खत्म होने तक 85 रन से पिछड़ रहा है विदर्भ

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) (114) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) (95) की शानदार पारियां की बदौलत शेष भारत ने नागपुर में ईरानी कप ( Irani Cup) के पहले दिन मंगलवार को विदर्भ के खिलाफ पहली पारी में 330 रनों का सम्मानजनक स्कोर बना लिया. हालांकि शेष भारत की टीम इससे ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा करने की स्थिति में था. लेकिन विदर्भ की स्पिन गेंदबाजी के सामने वह टिक नहीं पाए. अक्षय वाखरे, अक्षय कार्नेवर और आदित्य सरवटे ने सात विकेट हासिल करके उसे मुश्किल में डाल दिया. दूसरे दिन की शुरुआत में विदर्भ अपनी पहली पारी की शुरुआत करेगा.

शेष भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मयंक अग्रवाल और अनमोलप्रीत सिंह ने पारी की शुरुआत की. शेष भारत का पहला विकेट 47 रन पर गिरा. अनमोलप्रीत सिंह 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल के बीच दूसरे विकेट पर शतकीय (125 रन) साझेदारी की. दूसरा विकेट मयंक अग्रवाल का गिरा. वह शतक चूक गए. उनको यश ठाकुर ने वह 95 रन पर अपना शिकार बनाया. मयंक ने 135 गेंदों पर 95 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi