live
S M L

Highlights, Irani Cup, Vidarbha vs Rest of India 5th day: पहली पारी की बढ़त के दम पर जीता विदर्भ

Irani Cup, Vidarbha vs Rest of India 5th day Live Cricket Score: विदर्भ के सामने जीत के लिए हैं 280 रन का टारगेट

| February 16, 2019, 03:54 PM IST

FP Staff

0
269 / 5 Overs103.1 R/R2.60 Fours28 Sixes3 Extras21

Match Status: Match Ended

Match Result: Rest of India drew with Vidarbha

Batsman Status R B 4s 6s
Akshay Wadkar (W) 10 43 2 0

हाइलाइट

Feb 16, 2019

  • 15:52(IST)

    रणजी चैंपियन विदर्भ ने ईरानी कप भी अपने नाम कर लिया है. पांचवें और आखिरी दिन मैच ड्रॉ रहा और विदर्भ को पहली पारी की बढ़त पर विजेता घोषित किया गया. विदर्भ ने पहली पारी में शेष भारत के 330 रन के मुकाबले 425 रन बनाए थे. वहीं शेष भारत ने तीन विकेट पर 374 रन पर अपनी दूसरी पारी घोषित की थी. विदर्भ ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 269 रन बनाए. अक्षय कारनेवर मैन ऑफ द मैच रहे. 

  • 14:39(IST)

    टी ब्रेक तक विदर्भ ने चार विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए अब बस 51 रन की जरूरत है. आखिरी सेशन बचा हुआ हैं. गणेश सतीश 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. टी ब्रेक से ठीक पहले आखिरी गेंद पर काले  35 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे. 

  • 12:06(IST)

    लंच तक का खेल हो चुका है.विदरभ ने पांचवे दिन के पहले सेशन खेल में एक विकेट गंवाया है. राहुल चाहर ने 42 रन पर संयजय रघुनाथ का विकेट लिया. अथर्व 71 रन बनाकर और गणेश सतीश 15 रन बनाकर नाबाद हैं. विदर्भ इस मैच में जीत हासिल करने के लिए अब 139 रन की जरूरत है.

  • 09:33(IST)

    नमस्कार..फर्स्टपोस्ट हिंदी पर आपका स्वागत है. ईरीनी कप का आज पांचवें और फाइनल दिन है. हनुमा विहारी की जोरदार बल्लेबाजी की बदौलत शेष भारत ने विदर्भ के सामने जीत के लिए 280 रन का टारगेट दिया है.  विदर्भ ने कप्तान फैज फजल का विकेट खोने के साथ 41 रन बना लिए हैं. यानी आज 239 रन की दरकार है. और अगर विदर्भ की टीम पूरी आउट नहीं होती है यानी मैच ड्रॉ रहता है तो पहली पारी में बढ़त के आधार पर वह ईरानी कप जीत लेगी.

Highlights, Irani Cup, Vidarbha vs Rest of India 5th day: पहली पारी की बढ़त के दम पर जीता विदर्भ

Irani Cup, Vidarbha vs Rest of India 5th day, Live Cricket Score:

शानदार फॉर्म में चल रहे हनुमा विहारी में शेष भारत की ओर से लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए ईरानी कप में रणजी चैंपियन विदर्भ के सामने 280 रनों का लक्ष्‍य रख दिया है. चौथे दिन का खेल समाप्‍त होने तक विदर्भ एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं और वह जीत से 243 रन पीछे हैं. विदर्भ को दूसरी पारी में पहला झटका कप्‍तान फैज फजल के रूप में लगा. इससे पहले शेष भारत ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 374 रन बनाकर समाप्त घोषित की.

विहारी की बड़ी पारी

खेल के चौथे दिन हनुमा विहारी की बेहतरीन बल्‍लेबाजी देखने को मिली. वह 180 रन पर नाबाद लौटे. विहारी ईरानी कप में शेष भारत की ओर से दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले शिखर धवन के बाद दूसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं. धवन ने 2011 में राजस्‍थान के खिलाफ ऐसी बल्‍लेबाजी की थी. उन्‍होंने रहाणे के साथ मिलकर पहले 229 रन जोड़े और फिर श्रेयस अय्यर के साथ अटूट 99 रन की साझेदारी की. विहारी ने पहली पारी में 114 रन बनाए थे. विहारी और रहाणे की जोड़ी ने शेष भारत की दूसरी पारी को दो विकेट पर 102 से आगे बढ़ाते हुए दिन की शुरुआत की. दोनों छोर ने शेष भारत आक्रामक बल्‍लेबाजी कर मैच का पासा ही पलट दिया और पहले सेशन में 110 रन जोड़े. 93वें ओवर में नई गेंद से विदर्भ इस साझेदारी को तोड़ने में सफल रहा. आदित्‍य सरवटे की गेंद पर रहाणे स्‍टंप हो गए. विहारी ने रहाणे के बाद अय्यर के साथ साझेदारी की, जिसे तोड़ने में विदर्भ के गेंदबाज असफल रहे.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi