live
S M L

India vs South Africa 2018, 2nd T20, Highlights : साउथ अफ्रीका ने छह विकेट से जीता मुकाबला

मनीष पांडे और धोनी के जोरदार अर्द्धशतकों पर भारी पड़ीं क्लासन- ड्युमिनी की पारियां, सीरीज हुई 1-1 से बराबर

| February 22, 2018, 12:58 AM IST

FP Staff

0
189 / 4 Overs18.4 R/R10.12 Fours12 Sixes11 Extras7

Match Status: Match Ended

Match Result: South Africa beat India by 6 wickets

Batsman Status R B 4s 6s
JP Duminy (C) 64 40 4 3
Farhaan Behardien 16 10 0 1

हाइलाइट

Feb 22, 2018

  • 00:52(IST)

    जेपी ड्युमिनी ने शार्दुल ठाकुर की फुलटॉस गेंद पर  जोरदार छक्का. इस शॉट ने यह मुकाबला मेदजबान टीम की झोली में डाल दिया. और अगली ही गेंद पर एक और छक्का. इसी के साथ  साउथ अफ्रीका की टीम ने यह मुकाबला छह विकेट से जीत लिया है. इसी के साथ यह सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. यानी 24 फरवरी को अगला मुकाबला इस सीरीज का फाइनल होगा. ड्युमिनी 40 गेंदों पर 60 रन बनाकर नाबाद रहे.

  • 00:47(IST)

    शार्दुल ठाकुल के ठीक ठाक चल रहे ओवर की आखिरी गेंद पर जेपी ड्युमिनी के बल्ले से फाइनलेग की दिशा में चौका . इस चौके के साथ ही ड्युमिनी का अर्द्धशतक पूरा. बेहतरीन कप्तानी पारी खेली है आज ड्युमिनी ने. अब 12 गेंदों पर 16 रन की दरकार है मेजबान टीम को . उनदकट 19वां ओवर डाल रहे हैं.

  • 00:41(IST)

    अब आखिरी के तीन ओवर का खेल बचा है. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 27 रन की दरकार है.  यह मैच अभी मेजबान टीम की गिरफ्त में दिख रहा है लेकिन एक या दो विकेट मैच का रुख बदल सकती हैं.

  • 00:39(IST)
  • 00:39(IST)
  • 00:37(IST)
  • 00:37(IST)

    चहल को ओवर में रनों का सिलसिला जारी है. जेपी ड्युमिनी ने पहले उनकी गेंद पर एक  चौका जड़ा फिर बेहरदीन ने छक्का जड़ा . इसके सात ही चहल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन देने वनाले गेंदबाज  बन गए हैं.  चहल की किस्मत साथ नहीं है बेहरदीन को कॉट एंड बोल्ड करने का मौका गंवाया. इस ओवर से 13 रन आए और उनके चार ओवर के स्पेल में कुल 64 रन बने. साउथ अफ्रीका का स्कोर 150 रन के पार पहुंच चुका है.

  • 00:30(IST)

    भारत को एक और विकेट मिला. डेविड मिलर हार्दिक पांड्या की शॉर्टपिच गेंद पर शॉट को नीचे नहीं रख सके. शार्दुल ठाकुर ने बहतरीन कैच पकड़ा. भारत को चौथी कामयाबी. मिलर पांच रन बनाकर आउट.

  • 00:25(IST)
  • 00:22(IST)

    नए बल्लेबाज  आए हैं डेविड मिलर.  क्लासन के विक्ट के बाद भारतीय़ टीम इस मैच में वापस आ गई हैं. देखना होगा कि टीम इंडिया इस मौके का फायदा उठछा पाकी है या नहीं.

  • 00:21(IST)

    उनदकट की गेंद पर क्लासन का कैच विकेट के पीछे धोनी ने लपका. 69 रन बनाकर क्लासन हुए आउट भारत को तीसरी कामयाबी. एक शानदार पारी का अंत. 

  • 00:19(IST)

    और यह क्लासन हुए आउट

  • 00:19(IST)
  • 00:19(IST)

    युजवेंद्र चहल पर क्लासन का कहर जारी है. पहली दो गेदों पर मिडविकेट के ऊपर से दो लगातार छक्के. अगली गेंद पर रिवर्स स्वीप और चौका. बहुत जोरदार बल्लेबाजी कर रहे हैं क्लासन. और इस ओवर की आखिरी गेंद पर ड्युमिनी का बल्ला चला. गेंद सीधी छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर. चहल के ओवर में 23 रन बने.

  • 00:13(IST)
  • 00:11(IST)

    हार्दिक पांड्या की गेंद पर बेहतरीन पुल के साथ चौका जड़कर क्लासन ने अपने टी20 करियर का पहला अर्द्धशतक पूरा किया.  22 गेंदों पुर क्लासन ने यह फिफ्टी जड़ी है. बेहतरीन बल्लेबाजी.

  • 00:09(IST)

    और यह बेहतरीन स्विच हिट क्लासन के बल्ले से. चहल ने चतुरा भरी गेंद की थी लेकिन उसे लो फुलटॉस बनाते हुए क्लासन ने जोरदार छक्का जड़ दिया. अपने अर्द्धशतक के करीब हैं क्लासन. चहल के ओवर से 16 रन बने. साउथ अफ्रीका के 100 रन पूरे हुए.

  • 00:06(IST)

    क्लासन और जेपी ड्युमिनी के बीच 45 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. मजबान टीम इस वक्त अच्छी पोजिशन में नजर आ रही है. भारत को इस पार्टनरशिप को जल्द से जल्द तोड़ने की दरकार है. साउथ अफ्रीकी को जीत के लिए आखिरी 10 ओवर में 105 रन की जरूरत है और आठ विकेट हाथ में हैं. गेंद चहल के हाथ में है. पहले ओवर में उन्होंने 12 रन दिए थे और क्लासन ने कवर्स के ऊपर से जोरदार छक्का जड़कर उनका स्वागत किया. इसी के साथ तीसरी विकेट के  लिए 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हुई.

  • 23:53(IST)

    और अब युजवेंद्र चहल को मोर्चे पर लगाया गया है. पहली ही गेंद में जोरदार फ्लाइट दी चहल ने. जाहिर है उनकीकोशिश विकेट निकालने की है.  इस बार क्लासन ने  डीप मिड विकेट में जोरदार छक्का जड़ा. अगली गेंद पर थर्डमेन की दिशा में दो रन लिए. 

  • 23:49(IST)

    और अब गेंदबाजी में बदलाव के साथ ही पांड्या को मोर्चे पर लगाया गया है. ड्युमिनी ने कवर्स की दिशा में चौका जड़कर उनका स्वागत किया. इस ओवर में कुल आठ रन बने.

  • 23:44(IST)

    क्लासन का एक और जोरदार शॉट. मिडविकेट और लॉन्गऑन के बीच से गेंद हवा में ही बाउंड्री लाइन पार कर गई. क्लासन ने इस सीरीज में काफी प्रभावित किया है. इस ओवर में कुल 12 रन बने. साउथ अफ्रीका के 50 रन पूरे हो चुके हैं 

  • 23:42(IST)

    क्लासन ने आते ही मिडविकेट के ऊपर से उनदकट की गेंद को खड़े खड़े छक्के से लिए उड़ाया. हल्की हल्की बारिश लगातार हो रही है लेकिन मैच जारी है. जाहिर है साउथ अफ्रीका की टीम तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रही है.

  • 23:40(IST)

    शार्दुल की गेंद पर उठाकर मारना चाहते थे हैंड्रिक्स मिस हिट हुआ  गेंद हवा में गई और हार्दिक पांड्या ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की. भारत को दूसरी कामयाबी. हैंड्रिक्स 17 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट. नए बल्लेबाज आए हैं क्लासन

  • 23:38(IST)

    और अब बल्लेबाजी करने आए हैं क्पतान जेपी ड्युमिनी. पहली ही गेंद को ड्युमिनी ने मिडऑन की दिशा में चोका जड़ा. जाहिर है डकवर्थ लुइस को दिमाग में रखकर बल्लेबाजी कर रहे हैं अफ्रीकी कप्तान.  इस बार हैंड्रिक्स के बल्ले से थर्डमेन की दिशा में चौका निकला.  और यह विकेट

  • 23:32(IST)

    और यह भारत को पहली कामयाबी. उनदकट की गेंद पर जॉन स्मट सुरेश रैना को कैच थमाकर आउट हुए उन्होंने दो रन बनाए. भारत को पहली सफलता.

  • 23:31(IST)

    और अब जयदेव उनदकट को गेंदबाजी के मोर्चे पर लगाया गया है. उनके ओवर की पहली दो गेंदों पर  हैंड्र्िक्स ने लगातार दो चौके जड़े. बेहद खराब गेंदबाजी और अब राउंड द विक्ट आकर गेंदबाजी कर रहे हैं उनदकट.

  • 23:27(IST)

    भुवनेश्वर की गेंद पर हैंड्रिक्स का डीप कवर की दिशा में जोरदार चौका. मेजबान टीम की पारी का यह पहला चौका. अभी भी खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं  अफ्रीकी  बल्लेबाज.हैंड्रिक्स का बेहतरीन शॉट. मिडऑन के ऊपर से उठाकर मारा गेदं सीधी बाउंड्री के बाहर . इस ओवर में 11 रन बने.

  • 23:20(IST)
  • 23:20(IST)

    पहले ओवर में बस एक रन ही बन सका. साउथ अफ्रीका से सामने एक बड़ा टारगेट है. अगर उसे जीत हासिल करनी है तो दो-तीन अच्छी पार्टनरशिप्स की जरूरत पड़ेगी. देखना होगा कि मेजबान टीम के बल्लेबाज इस सीरीज को बचा पाते हैं या नहीं. शार्दुल ठाकुर अब अपने टी20 करियर का पहला ओवर डाल रहे हैं.

  • 23:17(IST)

    और अब साउथ अफ्रीका की पारी शरू हो रही है. भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी की शरुआत कर रहे हैं  सामने हैं हेंड्रिक्स . दूसरे छोर पर हैं जॉन स्मट्स. भुवी ने पिछले मुकाबले में पांच विकेट हासिल किए थे. 

India vs South Africa 2018, 2nd T20, Highlights : साउथ अफ्रीका ने छह विकेट से जीता मुकाबला

वनडे सीरीज के दौरान साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली बार कोई सीरीज जीतने का इतिहास रचने के बाद अब कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया एक और सीरीज जीतने के मुहाने पर पर है.

बुधवार को सेंचुरियन में जब टीम इंडिया तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी तो उसकी निशाने पर एक और सीरीज होगी. जोहानसबर्ग में पहली टी20 में भारतीय टीम 28 रन से जीत दर्ज करके इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है और अगर सेंचुरियन में भारत को जीत मिलती है तो यह सीरीज भी टीम इंडिया के नाम हो जाएगी.

अगर इस सीरीज में भारतीय टीम 3-0 से जीत दर्ज करती है तो फिर वह आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान के बाद नंबर 2 की पोजिशन पर काबिज हो जाएगी. हालांकि अगर बुधवार को ही खेले जाने वाले ट्राइंगुलर सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड को मात दे दती है तो फिर भारतीय टीम तीसरी पोजिशन पर ही रहेगी. भारतीय टीम आईसीसी की टेस्ट और वनडे रैंकिंग में पहले ही नंबर वन की पोजिशन पर मजबूती से कायम है.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi