live
S M L

Highlights, Cricket score, West Indies vs England 1st Test, Day 3: इंग्लैंड के सामने बड़ा लक्ष्य

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 572 रन बना लिए हैं.

Updated On: Jan 26, 2019 06:45 AM IST

FP Staff

0
246 / 10 Overs80.4 R/R3.04 Fours36 Sixes1 Extras9

Match Status: Match Ended

Match Result: West Indies beat England by 381 runs

Batsman Status R B 4s 6s
James Anderson 4 16 1 0
Highlights, Cricket score, West Indies vs England 1st Test, Day 3: इंग्लैंड के सामने बड़ा लक्ष्य

केमार रोच की घातक गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जोरदार वापसी कर ली है. पहली पार 289 रन पर खत्म होने के बाद रोच ने इंग्लिश पारी को 77 रन पर ही रोक दिया है. रोच ने 17 रन देकर 5 विकेट लिए. रोच की ऐसी गेंदबाजी के दम पर कैरेबियाई टीम ने पहली पारी में अच्छी बढ़त बना ली थी. दिन का खेल समाप्त होने तक कैरेबियाई टीम ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 127 रन बना लिए हैं और 339 रन की बढ़त बना ली.

एंडरसन ने विंडीज की पहली पारी को 289 रन पर रोक दिया. एंडरसन ने 46 रन पर पांच विकेट लिए.पहली पारी में रणनीति के मुताबिक बढ़त लेने की कमी को गेंदबाजों ने पूरा किया. केमार रोच एंडरसन से भी ज्यादा घातक साबित हुए और इंग्लैंड की पहली पारी को 77 रन पर ही रोक दिया. इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में सैम करन ने सर्वाधिक 14 रन बनाए. बाकी छह बल्लेबाज दहाई का आकंड़ा भी नहीं छू पाए. एक समय लंच तक इंग्लैंड ने एक विकेट पर 30 रन बनाए थे, लेकिन लंच से लौटने के बाद बन्र्स का जैसे ही विकेट गिरा, पूरी टीम लड़खडा गई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi