live
S M L

Highlights Cricket Score, SL vs SA, 1st Test, DAY 4: रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीती श्रीलंकाई टीम

कुसाल परेरा ने नाबाद 153 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई

Updated On: Feb 16, 2019 06:54 PM IST

FP Staff

0
304 / 9 Overs85.3 R/R3.55 Fours28 Sixes5 Extras14

Match Status: Match Ended

Match Result: Sri Lanka beat South Africa by 1 wicket

Batsman Status R B 4s 6s
Kusal Perera Batting 153 200 12 5
Vishwa Fernando 6 27 0 0
Highlights Cricket Score, SL vs SA, 1st Test, DAY 4: रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीती श्रीलंकाई टीम

LIVE Cricket Score, SL vs SA, 1st Test, DAY 4: गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ डरबन में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच पर मजबूत पकड़ बना ली हैं. 304 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक 83 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं और अभी भी दो दिन का खेल बचा हुआ हैं. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 191 रन पर ही सिमट गई. दूसरी पारी में मेजबान ने 259 रन बनाकर मजबूत बढ़त हासिल कर ली.

खराब मौसम के कारण तीसरे दिन समय से पहले स्‍टंप हो गए. स्‍टंप होने तक अपना पहला टेस्‍ट मैच खेल रहे ओसादो फर्नांडो 28 और कुसाल परेरा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.

10 रन में गंवाए तीन विकेट

करुणारत्‍ने 20 और थिरिमाने 21 के श्रीलंकन टीम को दूसरी पारी में अच्‍छी शुरुआत दिला दी थी, लेकिन 42 रन पर रबाड़ा ने थिरिमाने को प्‍लेसी के हाथों कैच करवाकर इस जोड़ी को तोड़ा. पहला विकेट से मेहमान टीम अभी बाहर भी नहीं निकल पाई थी कि 42 रन पर ही करुणारत्‍ने के रूप में दूसरा झटका लगा. करुणारत्‍पने को फिलेंडर ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया. इसके बाद श्रीलंका ने अपने खाते में सिर्फ 10 और जोड़े ही थे कि मेंडिस ओलिवर की गेंद पर डिकॉक को कैच थमा बैठे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi