175 / 9 | Overs20.0 | R/R8.75 | Fours17 | Sixes5 | Extras8 |
Match Status: Match Ended
Match Result: India beat South Africa by 28 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Junior Dala | 2 | 3 | 0 | 0 | |
Tabraiz Shamsi | 0 | 2 | 0 | 0 |
शम्सी आए है, आखिरी दो गेंदों में शम्सी कोई रन नहीं बना पाए और भारत ने 28 रन से मुकाबला जीत लिया और इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है
20वें ओवर की चौथी गेंद पर उनादकट ने अपना खाता खोलते हुए फेलुकवायो को चहल के हाथों कैच आउट करवाया.
भुवनेश्वर के एक झटके में पूरा मैच ही पलट के रख दिया है. 18वें ओवर की चौथी गेंद पर भुवी ने क्लासन को रैना के हाथों कैच आउट करवाया,पांचवीं गेंद पर क्रिस मॉरिस को भी रैना के हाथों कैच आउट करवाकर साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर भुवी की को पैटरसन ने हिट किया, एक रन लेने में सफल रहे, दूसरी गेंद की कोशिश में भागे और यहां रन आउट, टीम इंडिया की हैट्रिक
भुवनेश्वर ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई 70 रन हेंडरिक्स को धोनी के हाथों कैच आउट करवाया
चहल ने भारत को चौथी सफलता दिलाई, चहल ने 81 रन की पार्टनरशिप को तोड़ते हुए बेहरदीन को मनीष पांडे के हाथों कैच आउट करवाया
हेंडरिक्स में उनादकट की पांचवीं गेंद पर दो रन लिए और अपने अर्धशतक के करीब पहुंचे ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर उन्होंने टी20 में अपना पहला अर्धशतक लगाया.
उनादकट को बुलाया गया है, ओवर की दूसरी गेंद पर बेहरदीन के बल्ले से चौका निकला। शॉर्ट और धीमी गेंद को बेहदरीन ने बेहतर तरीके से खेला। साउथ अफ्रीका को इस समय 13.09 रन रेट की जरूरत है, लेकिन मेजबान की रन रेट 8.57 की चल रही है.
हेंडरिक्स और बेहरदीन एक अच्छी साझेदारी की ओर बढ़ते हुए, जिसकी जरूरत इस समय साउथ अफ्रीकन टीम को बहुत अधिक है. दोनों के बीच 28 गेंदों पर 41 रन की साझेदारी हो चुकी है. हेंडरिक्स 39 रन पर और बेहरदीन 20 रन खेल रहे हैं.
पहली गेंद पर मिलर का विकेट लेने से चूके पांड्या की दूसरी गेंद वाइड रही और अगली ही गेंद पर उन्होंने मिलर को धवन के हाथों कैच आउट करवा दिया
पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर भुवी ने कप्तान जेपी ड्यूमिनी को सुरेश रैना के हाथों कैच आउट करवाया. यहां पर भुवी को जिस काम के लिए एक तीसरा ओवर करवाने के लिए लाया गया था, टीम इंडिया इस रणनीति में सफल रही.
टीम इंडिया को यहां मिली पहली सफलता, तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर खराब शॉट खेला और भुवनेश्वर ने धवन के हाथों उन्हें कैच आउट करवा दिया.
नौवें ओवर में बारत को लगा तीसरा झटका. शम्सी ने ओवर करवाया, तीसरे गेेंद अंदर आई, कोहली पगबाधा हुए, यहां भारत ने रिव्यू लिया, और फैसला गेंदबाज के पक्ष में, कोहली 26 रन पर लौटे.
साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में करारी शिकस्त देने के बाद उत्साह से भरी भारतीय टीम रविवार से शुरू होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में भी हार से आहत अपने प्रतिद्वंद्वी पर नकेल कसकर अपना विजय अभियान जारी रखने के लिए उतरेगी. गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका को सीरीज में हराने के साथ ही भारत वनडे रैंकिंग में भी शीर्ष पर आ गया है.
विराट कोहली की अगुआई वाली टीम ने वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 5-1 से हराकर इतिहास रचा और अब वह अपनी इस लय को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भी बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध होगी. इस श्रृंखला में सुरेश रैना पर सभी की निगाह टिकी रहेगी जो एक साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं. वहीं युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी फिर से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की परीक्षा लेने के लिए तैयार है.
इस टी20 श्रृंखला के लिये रैना, के एल राहुल और जयदेव उनादकट को भी टीम से जोड़ा गया है. भारतीय दृष्टिकोण से रैना की वापसी सबसे अधिक महत्वपूर्ण पहलू है. उन्होंने 2015 के बाद वनडे मैच नहीं खेले हैं और वह आखिरी बार एक साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे. रैना ने तब तीन मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 104 रन बनाए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Feb 18, 2018
शम्सी आए है, आखिरी दो गेंदों में शम्सी कोई रन नहीं बना पाए और भारत ने 28 रन से मुकाबला जीत लिया और इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.
20वें ओवर की चौथी गेंद पर उनादकट ने अपना खाता खोलते हुए फेलुकवायो को चहल के हाथों कैच आउट करवाया
उनादकट की यॉर्कर को फेलुकवायों में चौके में बदला, साउथ अफ्रीका के पास अब सिर्फ तीन गेंदें और बची हैं.
जूनियर डाला आए है 19वें ओवर की पहली गेंद नॉ बॉल और फेलुकवायो ने चौका लगाया. इस पर फ्री हिट मिली, लेकिन मौके को भुना नही पाए और एक रन से ही संतोष.
भुवनेश्वर के एक झटके में पूरा मैच ही पलट के रख दिया है. 18वें ओवर की चौथी गेंद पर भुवी ने क्लासन को रैना के हाथों कैच आउट करवाया,पांचवीं गेंद पर क्रिस मॉरिस को भी रैना के हाथों कैच आउट करवाकर साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका दिया। ओवर की आखिरी गेंद पर भुवी की को पैटरसन ने हिट किया, एक रन लेने में सफल रहे, दूसरी गेंद की कोशिश में भागे और यहां रन आउट, टीम इंडिया की हैट्रिक
भुवनेश्वर ले भारत को पांचवीं सफलता दिलाई 70 रन हेंडरिक्स को धोनी के हाथों कैच आउट करवाया
तीन ओवर का मैच बचा हुआ है और मेजबान अब गेंद को हिट करने की कोशिश कर रही है। 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्लासन ने लॉन्ग आॅन पर छक्का और अगली गेंद पर थर्ड मैन की तरफ चौका लगाया
16 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और मेजबान ने चार विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए है. मेजबान को जीत के लिए 22 गेंद पर 62 रन की जरूरत है और ऐसे में उन्हें खुलकर खेलने की जरूरत है.
चहल ने भारत को चौथी सफलता दिलाई, चहल ने 81 रन की पार्टनरशिप को तोड़ते हुए बेहरदीन को मनीष पांडे के हाथों कैच आउट करवाया
14 ओवर की शुरुआत बेहरदीन ने छक्के से की, बुमराह की गेंद को हिट किया और एक बेहतरीन शॉट खेला, भारतीय कप्तान कोहली नस में खिंचाव के चलते अभी मैदान से बाहर चले गए हैं
हेंडरिक्स में उनादकट की पांचवीं गेंद पर दो रन लिए और अपने अर्धशतक के करीब पहुंचे ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर उन्होंने टी20 में अपना पहला अर्धशतक लगाया.
उनादकट को बुलाया गया है, ओवर की दूसरी गेंद पर बेहरदीन के बल्ले से चौका निकला। शॉर्ट और धीमी गेंद को बेहदरीन ने बेहतर तरीके से खेला। साउथ अफ्रीका को इस समय 13.09 रन रेट की जरूरत है, लेकिन मेजबान की रन रेट 8.57 की चल रही है.
गेंदबाजी में बदलाव, 12वें ओवर के लिए चहल को बुलाया गया है. चहल के इस ओवर में बेहरदीन 1 और हेंनरिक्स ने 2 चौके लगाए. भारत के लिए ये ओवर महंगा रहा. चहल ने 14 रन लुटाए हेंडरिक्स अपने अर्धशतक से तीन रन पीछे हैं.
हेंडरिक्स और बेहरदीन एक अच्छी साझेदारी की ओर बढ़ते हुए, जिसकी जरूरत इस समय साउथ अफ्रीकन टीम को बहुत अधिक है. दोनों के बीच 28 गेंदों पर 41 रन की साझेदारी हो चुकी है. हेंडरिक्स 39 रन पर और बेहरदीन 20 रन खेल रहे हैं.
10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए है, अगर टीम इंडिया के शुरुआती 10 ओवर से तुलना की जाए तो भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए थे.
10वें की दूसरी गेंद पर बेहरदीन ने अपने पैर का बखूबी इस्तेमाल करते हुए चहल की गेंद पर छक्का लगाया
9वें की पहली गेंद पर एक कोशिश. पांड्या की गेंद को हेंडरिक्स ने एक्सट्रा कवर पर खेला, चहल ने डाइव लगाई और नॉन स्ट्राइकर पर सीधा मारा, लेकिन तब तक बल्लेबाज क्रीज में पहुंच गया था
ड्यूमिनी की जगह फरहान बेहरदीन आए हैं, वहीं अटैक पर फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल को बुलाया गया, चहल मेजबान के खिलाफ वनडे सीरीज में काफी सफल रहे थे.
पहली गेंद पर मिलर का विकेट लेने से चूके पांड्या की दूसरी गेंद वाइड रही और अगली ही गेंद पर उन्होंने मिलर को धवन के हाथों कैच आउट करवा दिया
भारत को तीसरी सफलता मिली, पांड्या ने मिलर को पैवेलियन भेजा
छठें ओवर की पहली गेंद पर बाउंड्री पर जसप्रीत बुमराह की शानदार फील्डिंग देखने को मिली। मिलर ने हार्दिक पांड्या की गेंद को हिट किया और छक्का, बुमराह ने इसे कैच किया, लेकिन तब तक उनका पैर बाउंड्री को छू गया था. माना जा रहा था कि ये छक्का नहीं है, लेकिन अंपायर के इस छक्का करार दिया, जिसके बाद कप्तान कोहली उनसे बात करने भी गए.
पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर भुवी ने कप्तान जेपी ड्यूमिनी को सुरेश रैना के हाथों कैच आउट करवाया. यहां पर भुवी को जिस काम के लिए एक तीसरा ओवर करवाने के लिए लाया गया था, टीम इंडिया इस रणनीति में सफल रही.
भुवनेश्वर अपना तीसरा ओवर करवा रहे हैं अभी तक भुवी एक विकेट लेने से सफल रहे. भुवी ने इस ओवर में बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया और मेजबानों को सिर्फ सिंगल से भी संतोष करना पड़ा.
कप्तान डूमिनी आए हैं, उनादकट को बुलाया गया है, इस ओवर में उनादकट की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी। पिछला ओवर उनादकट के लिए जरूर महंगा रहा था, लेकिन इस ओवर में कीफायती गेंदबाजी करते हुए चार रन दिए.
टीम इंडिया को यहां मिली पहली सफलता, तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर खराब शॉट खेला और भुवनेश्वर ने धवन के हाथों उन्हें कैच आउट करवा दिया.
भुवनेश्वर को अटैक पर वापस बुलाया गया है और ओवर की तीसरी गेंद पर हेंडरिक्स ने एक्सट्रा कवर के उपर से छक्का लगाया और गेंद सीधे दर्शक दीर्धा में जाकर गिरी, हेंडरिक्स के बल्ले से बेहतरीन शॉट.
उनादकट की गेंद पर स्मिट्स ने बेहतरीन तरीके से लगातर दो चौके जड़े, दो ओवर की समाप्ति तक मेजबान ने बिना किसी नुकसान ने 20 रन बना लिए हैं। उनादकट का यह ओवर थोड़ा महंगा रहा.
दूसरे ओवर के लिए उनादकट आए है और दूसरी ही गेंद पर हेंडरिक्स ने डीप एक्सट्रा कवर पर चौका जड़ा, तीसरी गेंद वाइड रही और यहां वे स्लिप हुए और नीचे गिर गए.
ओवर की पहली ही गेंद पर स्मिट्स ने चौका लगाकर मेजबान का खाता खोला.