live
S M L

Highlights Cricket Score, India vs New Zealand, 3rd Women T20 at Hamilton: दो रन से हारी भारतीय टीम

मेजबान न्‍यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप कर लिया है

Updated On: Feb 10, 2019 11:33 AM IST

FP Staff

0
159 / 4 Overs20.0 R/R7.95 Fours19 Sixes2 Extras4

Match Status: Match Ended

Match Result: New Zealand Women beat India Women by 2 runs

Batsman Status R B 4s 6s
Mithali Raj 24 20 3 0
Deepti Sharma 21 16 1 1
Highlights Cricket Score, India vs New Zealand, 3rd Women T20 at Hamilton: दो रन से हारी भारतीय टीम

लेटेस्‍ट अपडेट्स:  तीन मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान न्‍यूजीलैंड ने भारत का वाइटवॉश कर दिय है. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए न्‍यूजीलैंड ने सात विकेट पर 161 रन बनाए. 162 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित ओवर में चार विकेट पर 159 रन ही बना सकी. भारत की ओर से स्‍मृति मंधाना ने सर्वाधिक 86 रन बनाए और मिताली राज 24 रन पर नाबाद रहीं. मेजबान की ओर से सलामी बल्‍लेबाज सोफी ने सर्वाधिक 72 रन की पारी खेली. सोफी के न्‍यूजीलैंड टीम की बाकी कोई बल्‍लेबाज नहीं चल पाई. सूजी बेट्स ने 24 और एमी ने 31 रन पारी खेली. गेंदबाजी दीप्ति शर्मा ने 28 रन देकर दो विकेट लिए.

भारतीय महिला टीम रविवार को जब न्यूजीलैंड के खिलाफ के तीसरे और अंतिम टी20 मैच के लिए मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश सांत्वना जीत दर्ज कर आत्मसम्मान बचाने की होगी.  कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम पिछले मैच में बल्लेबाजी विभाग में सुधरे प्रदर्शन को इस मैच में भी जारी रखना चाहेगी.

वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम करने वाली भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में लय बरकरार नहीं रख सकी और शुरूआती दो मैच गंवा कर सीरीज भी हार गई. आईसीसी टी20 विश्वकप के लिए टीम तैयार करने की बात ध्यान में रखते हुए भारत ने पहले दो मैचों में अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज को मौका नहीं दिया. यह तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि टीम प्रबंधन को इस फैसले से फायदा होता है या नहीं, लेकिन पहले दो मैचों के नतीजे को देखें तो यह फैसला उत्साहजनक नहीं रहा, भारतीय टीम पहला मैच 23 रन और दूसरा मैच चार विकेट से हार गई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi