Match Status: Match Ended
Match Result: India beat Ireland by 143 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Peter Chase | 0 | 1 | 0 | 0 |
लेटेस्ट अपडेट्स 10: 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप ने रनकिन को स्टंप करके भारत को 143 रन से बड़ी जीत दिला दी. आयरलैंड 70 रन पर सिमट गई.
लेटेस्ट अपडेट्स 9: हार्दिक पांड्या ने सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर केविन को कुलदीप के हाथों कैच करवाकर आयरलैंड को पांचवां झटका दे दिया. केविन ने थर्ड मैन की ओर गेंद को भेजना चाहा, जहां कूलदीप ने उनका कैच लपक लिया. 32 रन पर आयरलैंड की आधी टीम पवेलियन लौटे गई
लेटेस्ट अपडेट्स 8: चौथा ओवर करवाने सिद्धार्थ आए और चौथी ही गेंद पर शेनॉन को विकेट झटक लिया. चौथा ओवर करवाने सिद्धार्थ आए और चौथी ही गेंद पर शेनॉन को विकेट झटक लिया कौल ने एक्स्ट्रा कवर पर राहुल के हाथों शेनॉन को कैच करवाया दिया. कौल का पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट .
लेटेस्ट अपडेट्स 7: उमेश यादव ने दूसरी गेंद पर ही स्टर्लिंग को रैना के हाथों आउट करवाकर वापस पवेलियन भेज दिया .अगस्त 2012 के बाद पहला टी 20 मैच खेल रहे उमेश ने फस्र्ट स्लिप पर स्टर्लिेग को कैच करवाया.
लेटेस्ट अपडेट्स 6: 20वें ओवर में केविन ने 21 रन लुटाए और इसी के साथ भारत ने निर्धारित ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं और आयरलैंड के पास 214 रन का मजबूत लक्ष्य रखा.पांड्या के बल्ले से लगातार दूसरा छक्का, पांड्या ने लॉन्ग आॅन की ओर हिट किया और अगली ही गेंद पर सीधा शॉट खेलकर चौका जड़ा.
लेटेस्ट अपडेट्स 5: 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर केविन ने रैना को डॉकरेल को हाथों कैच आउट करवाकर भारत को चौथा झटका दे दिया. धीमी गति की गेंद को रैना ने पूरी ताकत लगाई और डीप मिड विकेट की तरफ हिट किया, जहां डॉकरेल ने उनका कैच लपका. रैना 69 रन बनाकर वापस लौटे.
लेटेस्ट अपडेट्स 4: 15 वें ओवर की आखिरी गेंद पर रैना ने चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. रैना ने 34 गेंदों पर 4 चौके और दो छक्के लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की .
लेटेस्ट अपडेट्स 3: राहुल के लौटने पर रोहित शर्मा मैदान पर आए थे और दूसरी ही गेंद पर केविन का शिकार बन गए. रोहित ने बैकवर्ड पॉइन्ट की ओर बल्ला चलाया और स्टरर्लिंग को कैच थमा बैठे. रोहित बिना खाता खोले वापस लौटे.केविन ने आते ही अपनी पहली गेंद पर राहुल को पवेलियन भेजा. केविन ने अपनी ही गेंद पर राहुल का कैच लपकर आयरलैंड के फैन्स को जश्न मनाने का मौका दे दिया राहुल 70 रन बनाकर वापस लौटे.
लेटेस्ट अपडेट्स 2: 11वां ओवर करवाने रनकिन आए हैं और राहुल ने उनकी गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर रैना ने दो रन लेकर भारत के 100 रन पूरे किए। भारत ने 10 ओवर के खेल में एक विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं.
लेटेस्ट अपडेट्स 1: 24 रन पर भारत को पहला झटका लगा, कप्तान कोहली चेस की गेंद पर डॉकरेल को अपना कैच थमा बैठे, आयरलैंड जैसी शुरुआत चाहती थी, वैसे उसने की.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jun 29, 2018
13वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप ने रनकिन को स्टंप करके भारत को 143 रन से बड़ी जीत दिला दी. आयरलैंड 70 रन पर सिमट गई.
12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चहल ने थॉम्पसन को बोल्ड कर दिया. आयरलैंड मुकिश्ल में पहुंच गई है.
11वें ओवर की आखिरी गेंद रनकिन ने सीधे छक्का जड़ा .
11वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने डॉकरेल को उमेश यादव के हाथों कैच आउट करवाकर आयरलैंड को 8वां झटका दे दिया.
चहल की गेंद पर थॉमप्सन लगातार दो चौके लगाकर पारी को संभालने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं.
मैदान पर डॉकरेल आए हैं.
तीसरी ही गेंद पर विल्सन को कुलदीप ने बोल्ड कर दिया. विल्सन 15 रन ही बना सके है. आयरलैंड ने 44 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए है.
8वां ओवर करवाने कुलदीप यादव आए हैं और पहली ही गेंद पर विल्सन ने चौका लगाकर उनका स्वागत किया.
8वां ओवर करवाने चहल आए और दूसरी ही गेंद पर सिमी सिंह को पगबाधा आउट करके आयरलैंड को छठां दे दिया.
हार्दिक पांड्या ने सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर केविन को कुलदीप के हाथों कैच करवाकर आयरलैंड को पांचवां झटका दे दिया. केविन ने थर्ड मैन की ओर गेंद को भेजना चाहा, जहां कूलदीप ने उनका कैच लपक लिया. 32 रन पर आयरलैंड की आधी टीम पवेलियन लौटे गई.
चहल ने अपने छठें ओवर की आखिरी गेंद पर एंडी को बोल्ड करने आयरलैंड को चौथा झटका दिया. एंडी 6 रन बनाकर वापस लौटे.
6वां ओवर करवाने के लिए अटैक पर चहल आए हैं.
पांच ओवर का खेल हो चुका है और आयरलैंड ने अपने तीन अहम विकेट होकर 27 रन बना लिए हैं.आयरलैंड को एक बड़ी पार्टनरशिप की जरूरत है यहां पर .
चौथा ओवर करवाने सिद्धार्थ आए और चौथी ही गेंद पर शेनॉन को विकेट झटक लिया. चौथा ओवर करवाने सिद्धार्थ आए और चौथी ही गेंद पर शेनॉन को विकेट झटक लिया कौल ने एक्स्ट्रा कवर पर राहुल के हाथों शेनॉन को कैच करवाया दिया. कौल का पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट .
उमेश यादव की शुरुआती तीन गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाने के बाद पोर्टरफील्ड ने अगली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहा, लेकिन बोल्ड हो गए .
तीसरा ओवर करवाने उमेश यादव आए हैं और पोटरफील्ड ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर स्वागत किया .
डेब्यू मैच खेल रहे सिद्धार्थ कौल ने दूसरे ओवर में सधी हुई गेंदबाजी की, इस ओवर में कौल ने तीन रन दिए.
भारत की बेहतरीन शुरुआत, उमेश यादव ने पहले ओवर में सिर्फ एक रन लुटाए .
उमेश यादव ने दूसरी गेंद पर ही स्टर्लिंग को रैना के हाथों आउट करवाकर वापस पवेलियन भेज दिया .अगस्त 2012 के बाद पहला टी 20 मैच खेल रहे उमेश ने फस्र्ट स्लिप पर स्टर्लिेग को कैच करवाया.
स्टर्लिंग और शेनॉन पारी का आगाज कर रहे हैं, उमेश यादव अटैक पर .
20वें ओवर में केविन ने 21 रन लुटाए और इसी के साथ भारत ने निर्धारित ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं और आयरलैंड के पास 214 रन का मजबूत लक्ष्य रखा.
पांड्या के बल्ले से लगातार दूसरा छक्का, पांड्या ने लॉन्ग आॅन की ओर हिट किया और अगली ही गेंद पर सीधा शॉट खेलकर चौका जड़ा.
तीसरी गेंद पर हार्दिक ने छक्का जड़कर भारत को 200 के पार पहुंचा दिया. केविन की गेंद को पांड्या ने लॉन्ग आॅफ की ओर हिट किया.
आखिरी ओवर करवाने केविन आए हैं और पहली गेंद वाइड फेंकी.
चेस का काफी महंगा ओवर, इस ओवर में चेस ने 18 रन लुटाए ,
एक बार और पांड्या ने हाथ खोला और लगातार दूसरा छक्का जड़कर भारत को 200 के करीब ला दिया.
चेस ने शुरुआती तीन गेंदों पर सिंगल दिया, चौथी गेंद वाइड रही और अतिरिक्त गेंद पर हार्दिक पांड्या ने शानदार छक्का जड़ा.
19वां ओवर करवाने मैदान पर चेस आए हैं.
18वें ओवर की तीसरी गेंद पर केविन ने रैना को डॉकरेल को हाथों कैच आउट करवाकर भारत को चौथा झटका दे दिया. धीमी गति की गेंद को रैना ने पूरी ताकत लगाई और डीप मिड विकेट की तरफ हिट किया, जहां डॉकरेल ने उनका कैच लपका. रैना 69 रन बनाकर वापस लौटे.
18वां ओवर करवाने केविन आए हैं, जो इस मैच में अभी तक सफल रहे हैं और अब उनकी कोशिश रहेगी कि भारत को 200 के करीब जाने से रोके.