Match Status: Match Ended
Match Result: England beat India by 118 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Jasprit Bumrah | 0 | 2 | 0 | 0 |
भारत को पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में संकट से बाहर निकालने के लिए जिस संकट मोचन की जरूरत थी हनुमा विहारी और रवीन्द्र जडेजा उसी जिम्मेदारी को निभाते हुए टीम को मुश्किल से बाहर निकालकर सम्माजनक स्थिति में पहुंचाया. 1-3 से पहले ही पांच मैचों की सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम की स्थिति पांचवें मैच भी बेहतर नहीं लग रही थी और मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 174 रन पर ही अपने छह विकेट गंवा दिए थे. मुश्किल में पड़ने के बाद हनुमा विहारी और जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को 292 रन तक पहुंचाया. भारतीय जोड़ी ने 174 से आगे भारतीय पारी को बढ़ाते हुए तीसरे दिन का खेल शुरू किया. लंच के बाद भारत की पहली पारी इंग्लैंड के 332 के जवाब में 292 रन पर आॅल आउट हो गई और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने में मेजबान इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं. एलिस्टर कुक 46 और जो रूट 29 बना खेल रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Sep 10, 2018
दिन का खेल समाप्त हो गया है और भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के दिए 464 रनों के लक्ष्यों का पीछा करते हुए भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन बड़े विकेट मात्र दो रन पर ही गंवा दिए थे. इसके बाद केएल राहुल और रहाणे ने 56 रन की पार्टनरशिप करके स्कोर 58 तक पहुंचाया. राहुल 46 और रहाणे 10 रन पर खेल रहे हैं. हालांकि इस मैच में जीत तो काफी दूर नजर आ रही है, लेकिन भारत को मैच ड्रॉ करवाने के लिए कल पूरे दिन बल्लेबाजी करनी होगी.
दिन का आखिरी ओवर मोईन अली करवा कर रहे हैं.
राहुल ने स्टोक्स की गेंद पर बाउंड्री पर लगाकर रहाणे के साथ 50 रन की पार्टनरशिप पूरी की. पारी की शुरुआत में लगे झटकों के बाद राहुल ने रहाणे के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भारत के सामने बड़ा लक्ष्य है.
अटैक पर मोईन अली आए हैं और केएल राहुल ने सिंगल लेकर भारत की इस पारी में 50 रन पूरे किए.
सात ओवर का खेल बचा हैं और अटैक पर सैम करन आए हैं. रहाणे और राहुल क्या इन सात ओवर के खेल को निकाल पाएंगे.
2 रन पर ही तीन विकेट गंवाने के बाद केएल राहुल रहाणे के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश कर हैं. उन्होंने टीम को झटके लगने के बाद तेजी से रन जुटाना शुरू किया और 5 चौके की मदद से स्कोर तीन विकेट पर 36 रन कर दिया है .
एंडरसन की गेंद पर राहुल के लिए एलबीडब्ल्यू के लिए जोरदार अपील, अंपायर ने नॉट आउट दिया. इंग्लैंड ने रिव्यू लिया, लेकिन यहां राहुल बच गए, गेंद थोड़ी उपर थी और इंग्लैंड ने भी अपना रिव्यू गंवा दिया है.
कोहली यहां गोल्डन हुए, टेस्ट क्रिकेट में कोहली इसे लेकर तीन बार गोल्डन डक हो गए हैं. इससे पहले कोहली पिछली बार 2014 में लॉडर्स में इंग्लैंड के खिलाफ गोल्डन डक हुए थे और सबसे पहले 2011 में मेलबर्न में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए थे.
भारत को सबसे बड़ा झटका, ब्रॉड भारतीय कप्तान कोहली को अपने जाल में फंसाने में सफल रहे. लेंथ गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन बेयरस्टो को कैच थमा बैठे. कोहली यहां डक हुए और यहां मैच ड्रॉ करवाने की भी संभावना काफी कम होती नजर आ रही है.
भारत अभी धवन के झटके से उभरा भी नहीं था कि एंडरसन की गेंद पर पुजारा भी एलबीडब्ल्यू हो गए, पुजारा यहां रिव्यू लेने की सोच रहे थे, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि गेंद स्टंप को मिस कर रही है, लेकिन तब तक समय निकल चुका था और यहां भारत को एक रन पर ही दो झटके लग। इसी के साथ एंडरसन ने मैक ग्राथ की भी बराबरी कर ली है. टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने से पेसर बन गए हैं। पुजारा एंडरसन के 563वें शिकार थे.
एक बार फिर भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन नाकाम रहे और एंडरसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. धवन सिर्फ एक रन ही बना सके। पिछली पारी में इन्होंने तीन रन बनाए थे.
ब्रॉड के ओवर की तीसरी गेंद पर धवन ने सिंगल लेकर भारत का खाता खोला. भारत के सामने बड़ा लक्ष्य है और आज उसे सिर्फ 18 ओवर की मिलेंगे. क्या राहुल और धवन की जोड़ी बचे हुए 16 ओवर में इंग्लिश अटैक के सामने टिक पाएंगे.
केएल राहुल और धवन भारत की दूसरी पारी का आगाज करने के लिए क्रीज पर आ गए हैं. अटैक पर एंडरसन है .
हनुमा विहारी के ओवर की दूसरी गेंद पर सैम करन ने लॉन्ग आॅफ से उपर से छक्का लगाया और अगली गेंद पर भी वह बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन पंत के हाथों में कैच थमा दिया। इसी के साथ रूट ने अपने बल्लेबाजों को वापस लिया है, यानी इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 423 रन अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी है.
हनुमा विहारी की गेंद पर आदिल रशीद ने रन लेकर दूसरी पारी में इंग्लैंड के 400 रन पूरे कर दिए हैं और इंग्लैंड ने अब 440 रन की बढ़त बना ली है.
लेकिन रवींद्र जडेजा ने उसी ओवर में बेन स्टोक्स को कैच आउट कराकर उनसे हिसाब बराबर कर लिया. बेन स्टोक्स ने 36 गेंदों पर 37 रन बनाए. जिसमें पांच चौके और एक छक्का भी है,साचवां विकेट 397 रन पर गिरा
बेन स्टोक्स खतरनाक मूड में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने रवींद्र जडेजा (109.2 ओवर) पर लांग ऑन पर छक्का जड़ा. गेंद सीधू स्टैंड में गई
बेन स्टोक्स ने मोहम्मद शमी (108.1 ओवर) पर स्लिप एरिया में चौका लगाया. ये गेंद काफी आगे पड़ी थी, लेकिन करन ने किसी तरह संभलते हुए उसे गैप में निकाल दिया
बेन स्टोक्स ने मोहम्मद शमी (106.4 ओवर) पर चौका लगाकर स्कोर में इजाफा किया. वह पूरी तरह से गेंद पर नहीं पहुंच सके थे लेकिन शॉट इतना जोरदार था कि मिडऑन पर चार रन के लिए चला गया
तीसरे सत्र में 27 ओवर का खेल खेला जाना है. इंग्लैंड के पास बढ़त तो पर्याप्त हो गई है. अब देखना ये है कि वो पारी कब घोषित करता है. क्योंकि अंतिम सत्र के कुछ ओवर वो भारत को खिलाना चाहेगा.
चौथे दिन का तीसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है. टी ब्रेक से पहले इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 364 रन बना लिए थे. बेन स्टोक्स 13 और सैम करन 7 रन पर खेल रहे थे. इस सत्र का पहला ओवर रवींद्र जडेजा कर रहे है
टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने बनाई 404 रन की बढ़त दूसरे सत्र का खेल हो चुका है और इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 364 रन बना लिए हैं और 404 रन की मजबूत बढ़त बना ली है. स्टोक्स 13 और सैम करन 7 रन पर खेल रहे हैं। दूसरे सत्र में भारत को सबसे बड़ी सफलता एलिस्टर कुक और जो रूट के रूप में मिली. सुबह से इनकी साझेदारी को तोड़ने की कोशिश कर रहे गेंदबाजों को दूसरे सत्र में सफलता मिली. दोनों के बीच 250 रन से ज्यादा ही साझेदारी की और इसके बाद हनुमा ने लगातार दो गेंदों पर इनको अपना शिकार बनाया.
क्रीज पर सैम करन और बेन स्टोक्स है. जडेजा की गेंद पर स्टोक्स ने मिड विकेट की ओर हिट करके सिंगल लिया और इसी के साथ इंग्लैंड ने 400 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है.
शमी के बाद जडेजा को भी आखिरकार आज का विकेट मिल ही गया. जडेजा ने बटलर को शमी के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया. इस पारी में बटलर अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
मोहम्मद शमी ने भारत को पांचवीं सफलता दिला दी है. ओवर की आखिरी गेंद को बेयरस्टो समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए है। बेयरस्टो 18 रन ही बना पाए.
इंग्लैंड की दूसरी पारी में 100 ओवर का खेल चुका है और इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए हैं। वहीं 384 रन की बढ़त हासिल कर ली है. स्टोक्स 10 और बेयरस्टो 13 रन पर खेल रहे हैं.
हनुमा की हैटट्रिक गेंद थीख् लेकिन यहां स्टोक्स ने संभलकर खेला. हनुमा अपने डेब्यू मैच में काफी हद तक सबको प्रभावित करने में सफल रहे. पहली पारी में जडेजा के साथ मिलकर अर्धशतकीय पारी खेली और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था और अब दूसरे विभाग में भी वह सफल रहे. जिस जोड़ी ने सुबह से परेशान कर रखा था उस जोड़ी को पवेलियन भेजा.
हनुमा हैट्रिक पर...