live
S M L

Highlights Cricket score, India vs Australia 4th Test at sydney, Day1: पहले दिन भारत ने 4 विकेट पर बनाए 303 रन

पुजारा 130 और विाहरी 39 रन पर क्रीज पर टिके हुए हैं

| January 03, 2019, 12:45 PM IST

FP Staff

0
6 / 0 Overs4.0 R/R1.5 Fours1 Sixes0 Extras0

Match Status: Match Ended

Match Result: Australia drew with India

Batsman Status R B 4s 6s
Usman Khawaja Batting 4 12 1 0
Marcus Harris 2 12 0 0

हाइलाइट

Jan 3, 2019

  • 12:36(IST)
  • 12:35(IST)

    दिन का खेल समाप्त हो चुका है और भारत ने चार विकेट पर 303 रन बना लिए हैं. पुजारा 130 और हनुमा विहारी 39 रन पर टिके हुए हैं. दिन का तीनों सत्र भारत के पक्ष में रहा. पहले पुजारा ने मयंक के साथ, फिर हनुमा के साथ लंबी साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है. 

  • 12:26(IST)

    लायन की शॉर्ट गेंद पर हनुमा ने सिंगल लिया और भारत को 300 रन तक पहुंचाया. आज का दिन भारत के पक्ष में रहा. दो ओवर का खेल बचा हैं. 

  • 12:17(IST)

    हनुमा विहारी ने पैट कमिंस का स्वागत डीप एक्स्ट्रा कवर की ओर चौका लगाकर किया और भारत 300 रन से सिर्फ चार रन दूर है.

  • 12:11(IST)
  • 12:09(IST)

    टीम की कोशिश पहला दिन 300 के पार जाकर खत्म करने पर है और इसकी झलक हनुमा विहारी ने हेलजवुड की पहली गेंद बाउंड्री लगाकर दिखा दी. हनुमा के बैकफुट पर जाकर बैकवर्ड पॉइंट की ओर चौका जड़ा.

  • 12:07(IST)

    दिन का खेल समाप्त होने में 5 ओवर का खेल बचा हुआ है, वहीं भारत ने 282 रन बना लिए है. 300 को छूने में 18 रन दूर है. 

  • 12:06(IST)

    स्टार्क की गेंद काफी उपर थी. इससे बचने के पुजारा राइट हुए और गेंद उनके लेफ्ट आर्म को हिट कर गई. मैदान पर फीजियो पैट्रिक पुजारा की जांच कर रहे हैं. 

  • 11:53(IST)

    दिन का खेल खत्म होने तक बल्लेबाज लगभग थकने लगते हैं, लेकिन यहां कुछ और ही देखने को मिल रहा है. जहां पहले पुजारा की पारी धीमी थी, वहीं स्टंप होने से पहले उनकी गाड़ी ने रफ्तार पकड़ ली है. वहीं हेजलवुड अपनी लय खोते नजर आ रहे हैं. ओवर की पांचवीं गेंद पर पुजारा ने पैड्स पर आती गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया.

  • 11:39(IST)

    लबुशेन की लो फुट टॉस गेंद को पुजारा ने मजबूती से मिडआॅन के उपर से हिट किया और एक और बाउंड्री .

  • 11:35(IST)

    अटैक पर लायन आए हैं  और पुजारा ने बेहतरीन चौका जड़कर भारत के 250 रन पूरे किए.  पुजारा की एक और बेहतरीन पारी.

  • 11:32(IST)
  • 11:31(IST)

    स्टार्क की गेंद पर पुजारा ने चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया. इस सीरीज में यह उनका तीसरा शतक है. इस सीरीज में कोहली नहीं बल्कि पुजारा के बल्ले से रन निकल रहे हैं. ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल. कप्तान कोहली के चेहरे पर स्माइल, स्टार्क की हाफ वॉली को पुजारा ने सही दिशा दिखाई और बाउंड्री तक भेजा.

  • 11:19(IST)

    रहाणे के पवेलियन लौटने के बाद पुजारा का साथ देने हनुमा विहारी क्रीज पर आए हैं. विहारी ने पिछले मैच में भारतीय पारी का आगाज किया था और दोनों पारियों में असफल रहे. लेकिन सिडनी में अब उनके पास मेलबर्न की अपनी पारियों को भुलाकर दिन के खेल तक टिके रहने होगा. 

  • 11:14(IST)

    आज रहाणे के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका था, लेकिन एक बार फिर वह खुद को साबित करने में असफल रहे और स्टार्क की गेंद पर टिम पेन को कैच थमा दिया. रहाणे 18 रन ही बना सके है.

  • 11:05(IST)

    अटैक पर मिचेल स्टार्क आए हैं और पुजारा ने डीप मिड विकेट और फिर डीप बैकव​र्क पॉइंट की ओर लगातार दो चौके लगाकर उनका स्वागगत किया. पुजारा अब अपने शतक से सिर्फ 8 रन दूर हैं.

  • 11:03(IST)

    मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय पारी का संभाल लिया. केएल राहुल के बाद कोहली भी सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. जिसके बाद टीम मुश्किल में आ सकती थी, लेकिन पुजारा ने पहले मयंक के साथ, फिर कप्तान के साथ और अब उप कप्तान के साथ पारी को धीरे धीरे आगे बढ़ा रहे हैं.कोहली मेलबर्न की दूसरी पारी में अपना खाता तक नहीं पाए थे और उनकी वह लय यहां भी दिखाई दी. 

  • 11:00(IST)

    दिन का खेल समाप्त होने में 23 ओवर का खेल बचा है और वहीं पुजारा अपने शतक से 16 रन दूर है.फिलहाल पुजारा ने गेंदबाजों को परेशान कर रखा है. उनकी स्ट्राइक रेट 45.65 की चल रही है.

  • 10:45(IST)
  • 10:43(IST)

    अटैक पर कमिंस आए और उनके ओवर की पहली गेंद को रहाणे ने कवर की ओर खेलकर दो रन लिए. इसके साथ ही भारत के 200 रन पूरे हो गए हैं. 

  • 10:33(IST)

    लगातार तीसरा मेडन ओवर, लायन का लगातार दूसरा. भारत को अपने 200 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 5 रन की जरूरत है, लेकिन यहां वह पिछले 18 गेंदों पर एक सिंगल भी नहीं ले पाई. 

  • 10:31(IST)

    लायन के बाद हेजलवुड का भी मेडन ओवर, एक के बाद एक मेडन, पुजारा क्रीज में ही खड़े रहे. बेहतरीन गेंदबाजी लायन और हेजलवुड की ओर से

  • 10:29(IST)

    लायन का मेडन ओवर, 58वें ओवर में लायन ने रहाणे को पूरी तरह से बांध दिया. रहाणे के लिए यहां एक सुनहरा मौका है. इस सीरीज में दो बार वह अच्छी लय में दिखे, लेकिन अच्छी गेंद पर आउट हो गए थे. 

  • 10:07(IST)

      टी ब्रेक से लौटते ही भारत को विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका लगा है. हेजलवुड के जाल में कोहली फंस गए और टिम पेन का कैच थमा दिया. टी ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में मेजबान ने इस जोड़ी को तोड़ दिया. कोहली 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

  • 10:03(IST)

    दिन का ​ आखिरी सत्र शुरू हो चुका है.

  • 09:58(IST)
  • 09:47(IST)

    टी ब्रेक हो चुका है और भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए हैं. कोहली 23 और पुजारा 61 रन पर खेल रहे हैं. भारत के लिए दूसरा सेशन शानदार रहा. मयंक के रूप में इस सेशन को बड़ा झटका मिला था, लेकिन बाद में कोहली ने पुजारा के साथ संभलकर गेंदबाजी और कोई और झटका टीम को लगने नहीं दिया. एक बार फिर मयंंक ने खुद को साबित कर दिया और सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में अपनी जगह पक्की करने की दावेदारी पेश कर दी है.

  • 09:41(IST)

    अर्धशतक जड़ते ही पुजारा ने अपनी रन गति बढ़ाई और लबुशेन के इस ओवर में बाद में दो चौके और जड़े.  61 रन पर पहुंच गए हैं पुजारा, दूसरा सेशन भारत के लिए काफी अच्छा रहा.

  • 09:38(IST)

    अटैक पर लबुशेन आए हैं, पुजारा ने दूसरी गेंद पर मिड विकेट पर चौका जड़कर अपना अर्धशतक पर पूरा किया. पुजारा की बेहतरीन पारी 

  • 09:35(IST)

    50 ओवर का खेल हो चुका हैं और भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 161 रन बना लिए हैं. कोहली 19 और पुजारा 49 रन पर खेल रहे हैं.

Highlights Cricket score, India vs Australia 4th Test at sydney, Day1: पहले दिन भारत ने 4 विकेट पर बनाए 303 रन

लेटेस्ट अपडेट्स: दिन का खेल समाप्त हो चुका है और भारत ने चार विकेट पर 303 रन बना लिए हैं. cheteshwarpujara 130 और Hanuma vihari 39 रन पर टिके हुए हैं. दिन का तीनों सत्र भारत के पक्ष में रहा. पहले पुजारा ने mayank agarwal के साथ, फिर हनुमा के साथ लंबी साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है.

The 4th India vs Australia Test is being telecast on Sony Sports Network. The Australia-India live streaming will take place on sonyliv.com. Click here to know when and where to watch the fourth Test between Australia and India.

तीन जनवरी को भारत के कप्तान विराट कोहली जब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इस सीरीज क चौथे टेस्ट के टॉस के लिए उतरेंगे तो उनक जेहन चार साल पुरानी यादें जरूर ताजा हो जाएंगी. चार साल पहले ही भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एमएस धोनी के अचानक संन्यास लेने के बाद कोहली को बीच दौरे में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था तब बतौर फुल टाइम कप्तान उनका पहला टॉस सिडनी के इसी ग्राउंड पर हुआ था. चार साल में वक्त काफी बदल गया है. कोहली ना सिर्फ निर्विवाद रूप के इस वक्त के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए हैं. बल्कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया भी टेस्ट बेस्ट टीम के सिंहासन पर विराजमान है. और अब विराट कोहली ऐसे मुकाम पर हैं जहां सिडनी के इस ग्राउंड में मिलने वाली जीत उन्हे भारत के उस कप्तान के रूप में स्थापित कर देगी जो 70 सालों के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मेजबान टीम को मात देकर सीरीज पर कब्जा करेगा.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi